भारतीय वायुसेना का पायलट लापता, पाकिस्तान का दावा- उसकी हिरासत में पायलट
पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमान बुधवार सुबह भारतीय सीमा में घुस आए थे। भारत ने तत्काल जवाबी कार्रवाई करते हुए इन विमानों को खदेड़ दिया। इसी बीच पाकिस्तान की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान ने एक वीडियो भी जारी किया है। गिरफ्तार किए गए एक पायलट का नाम अभिनंदन वर्धमान बताया जा रहा है। भारत ने कहा कि एक पायलट लापता है।
भारत ने उड़ाया पाकिस्तान का विमान- MEA
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत की आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बदले पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना का इस्तेमाल किया। भारतीय वायुसेना के अलर्ट पर होने के कारण भारत के मिग 21 ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इस हवाई कार्रवाई में भारत के मिग 21 को भी नुकसान पहुंचा है और इसका पायलट लापता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दावा कर रहा है कि यह पायलट उनकी हिरासत में है।
मिग 21 उड़ा रहे थे अभिनंदन
अभिनंदन ने मिग 21 जेट लेकर उड़ान भरी थी। पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय विमान नियंत्रण रेखा को पार किया था। इसी दौरान उन्होंने इस जेट को निशाना बनाया था।
वीरता की मिसाल विंग कमांडर अभिनंदन
वीडियो में दिख रहे विंग कमांडर अभिनंदन की आंखों पर कपड़ा बांधा गया है। पाकिस्तानी सेना की पकड़ में लिए गए अभिनंदन वीरता की मिसाल पेश कर रहे हैं। अपना नाम, पद और सर्विस नंबर बताए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में वे कहते है, "माफ करिए सर, मैं इससे ज्यादा आपको नहीं जानकारी नहीं दे सकता।" इसके बाद वे पाकिस्तानी सैनिकों से पूछते हैं कि क्या वे पाकिस्तानी सेना के साथ हैं?
विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारत ने नकारे पाकिस्तान की स्ट्राइक के दावे
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया है कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारत में बमबारी की है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद भारत को बताना था कि हमारी सेना में दम है। पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने स्ट्राइक में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाने की कोशिश की है। हालांकि, पाकिस्तान के इन दावों को भारत ने खारिज किया है।