वायुसेना प्रमुख ने विंग कमांडर अभिनंदन के साथ मिग-21 में भरी उड़ान, देखें वीडियो
पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को उड़ाकर अपनी वीरता का प्रदर्शन करने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के साथ शुक्रवार को मिग-21 विमान में उड़ान भरी। दोनों ने यह उड़ान अग्रिम फाइटर बेस पठानकोट से भरी। वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों ने लगभग 30 मिनट तक विमान उड़ाया। अभिनंदन ने 23 अगस्त से दोबारा विमान उड़ाना शुरू किया है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
विमान की तरफ जाते हुए बीएस धनोआ और अभिनंदन
पठानकोट एयरबेस से भरी उड़ान
वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ की लड़ाकू विमान में यह आखिरी उड़ान थी। उन्होंने पठानकोट एय़रबेस से अभिनंदन के साथ मिग-21 टाइप 69 फाइटर एयरक्राफ्ट में उड़ान भरी। जानकारी के लिए बता दें कि धनोआ मिग-21 पायलट हैं और उन्होंने करगिल युद्ध के दौरान विमान उड़ाये थे। दूसरी तरफ वीर चक्र से सम्मानित विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराने के बाद चोटिल हो गए थे। चोट से उबर रहे अभिनंदन को फ्लाइंग से दूर रखा गया था।
उड़ान के बाद ये बोले धनोआ
उड़ान के बाद धनोआ ने कहा कि अभिनंदन के साथ उड़ान भरना उनके लिए खुशी की बात है। अभिनंदन वापस उड़ान भरने की ड्यूटी पर लौटे हैं और सभी पायलट ऐसा चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं भी 1988 में विमान से इजेक्ट हुआ था। मुझे वापस अपनी ड्यूटी पर लौटने में नौ महीने लगे थे। अभिनंदन छह महीनों से भी कम समय में वापस लौट आए हैं।"
पठानकोट एयरबेस से भरी उड़ान
अभिनंदन ने मार गिराया था पाकिस्तानी लड़ाकू विमान
बालाकोट एयरस्ट्राइक से अगले दिन पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी। विंग कमांडर अभिनंदन इनमें से एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराने की कोशिश में नियंत्रण रेखा से पार चले गए थे। उन्होंने पाकिस्तान एयरफोर्स के F-16 जेट को मार गिराया था, लेकिन इस दौरान उनके मिग-21 बाइसन को भी नुकसान पहुंचा था। उन्हें पैराशूट की मदद से पाकिस्तान में उतरना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
60 घंटे पाकिस्तान की हिरासत में रहे थे अभिनंदन
लगभग 60 घंटे हिरासत में रखने के बाद पाकिस्तान ने उन्हें रिहा किया। भारत समेत दुनियाभर से बढ़ते दवाब के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को उनकी रिहाई की घोषणा करनी पड़ी। इसी बीच पाकिस्तानी सेना की हिरासत में बंद अभिनंदन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो बहादुरी से पाकिस्तानी सेना के सवालों का सामना कर रहे थे। 1 मार्च को अभिनंदन वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटे थे।