लड़की भागने की जिम्मेदारी मां-बाप की, बस चले तो उन्हें जेल में डाल दूं- रामपुर SP
उत्तर प्रदेश के रामपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) का एक विवादित सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। SP अशोक कुमार शुक्ला वीडियो में घर से भागने वाली लड़कियों के माता-पिता को शिकायत लेकर आने पर जेल में डालने की बात कह रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में उन्होंने ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को नसीहत भी दी। उन्होंने और क्या-क्या कहा, आइए जानते हैं।
अगर लड़की घर से भागे तो गलती मां-बाप की- SP
रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के बाद पुलिस लाइन में एक सद्धावना गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इसमें SP अशोक कुमार शुक्ला समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए SP शुक्ला ने कहा कि अगर कोई लड़की घर से भाग जाती है तो इसमें सरासर गलती मां-बाप की है। उन्होंने कहा, "मेरा बस चले तो मैं उन मां-बाप को जेल में डाल दूं जो लड़की के घर से भागने की शिकायत लेकर मेरे पास आते हैं।"
पहले पढ़ाया भाईचारे का पाठ, फिर दिया विवादित बयान
मंगलवार को आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में पहले तो SP शुक्ला ने लोगों को प्रेम, सद्धावना, भाईचारे का पाठ पढ़ाया, लेकिन फिर गोष्ठी के बीच में ही उन्होंने ऐसा विवादित बयान दे दिया कि हंगामा मच गया। SP शुक्ला ने बताया, "अभी हाल में पुलिस लाइन में एक तमाशा हुआ> कोई हिंदू लड़की थी, वह मुस्लिम लड़के के साथ जा रही थी, वहीं मुस्लिम लड़की हिंदू लड़के के साथ। बताइए परिवार और समाज में क्या-क्या हो रहा है।"
SP ने ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को दी नसीहत
SP शुक्ला ने अपने बयान में ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा, "आप बच्चे पैदा करके उन्हें लापरवाह छोड़ देते हैं। बताइए भला किसके भरोसे छोड़ देते हैं जो वह घर से भाग जाते हैं।" कम बच्चे पैदा करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा "अगर अच्छा लगे तो यह भी सुन लिजिए कि एक-दो बच्चे ही काफी होते हैं, जिनकी आप अच्छे से परवरिश कर सकें।"
SP के बयान की हो रही आलोचना
समाजवादी पार्टी ने की SP के बयान की आलोचना
वीडियो के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी ने SP के बयान की आलोचना करते हुए ट्वीट किया। पार्टी ने कहा, 'रामपुर के पुलिस कप्तान अशोक कुमार का बयान सुनिए, बेहद शर्मनाक, अपनी पुलिस की ड्यूटी अच्छे से भले न कर पाए यूपी पुलिस, लेकिन सरकार के मुखिया की देखा-देखी प्रवचन बहुत देती है। ललितपुर की रेपिस्ट और यूपी भर की भ्रष्टाचारी पुलिस पर क्या कहना है कप्तान साहब आपका?'
SP ने दी मामले पर सफाई, मांगी माफी
बयान के वायरल होने और आलोचना होने के बाद रामपुर SP ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका बस चले तो वह उन मां-बाप को जेल में डाल दें जो लड़की के घर से भागने की शिकायत लेकर उनके पास आते हैं, का वो मतलब नहीं था। उन्होंने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी और पीड़ितों की पूरी मदद करने की बात कही।