
हैदराबाद से कुआलालंपुर जा रही मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान का इंजन खराब, आधे रास्ते से लौटी
क्या है खबर?
हैदराबाद के राजीव गांधी गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरने वाली मलेशिया एयरलाइंस के विमान को इंजन की खराबी के कारण वापस लौटना पड़ा।
विमान ने बुधवार रात 12 बजे के बाद उड़ान भरी थी। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें इंजन से चिंगारी निकलते दिख रही है।
यह वीडियो विमान में बैठे एक यात्री ने खिड़की से रिकॉर्ड किया है। घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई।
घटना
उड़ान भरने के 20 मिनट बाद लौटा
इंडिया टुडे के मुताबिक, MH 199 उड़ान को बुधवार रात 12:15 बजे रवाना होना था, लेकिन 12:45 पर उड़ान भरी। उड़ान भरने के 20 मिनट बाद विमान को वापस हैदराबाद लौटना पड़ा।
विमान में बैठी एक यात्री ने बताया कि एक धमाका सुनने के बाद अचानक विमान हिलने लगा। इसके बाद यात्रियों को परोसा गया खाना वापस ले लिया गया।
उन्होंने बताया कि यात्रियों को जानकारी नहीं दी गई और विमान 2 घंटे आसमान में चक्कर लगाने के बाद उतरा।
ट्विटर पोस्ट
मलेशिया एयरलाइंस के विमान का इंजन खराब
A #Malaysia Airlines flight from #Hyderabad to #KualaLumpur, which departed in the early hours of Thursday from RGI Airport, had to return after the pilot detected a mid-air technical issue with the engine.@XpressHyderabad @NewIndianXpress @Kalyan_TNIE @santwana99 @MAS pic.twitter.com/aJc3kqkGiD
— Ajay Tomar (@ajaytomarasks) June 20, 2024