तेलंगाना: जादू-टोने के शक में रिश्तेदारों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जिंदा जलाया, मौत
तेलंगाला के जग्तिअल जिले के एक गांव में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जिंदा जलाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रिश्तेदारों ने ही अंजाम दिया है। दरअसल, रिश्तेदारों को सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर जादू-टोने की क्रियाओं में लिप्त होने का संदेह था। इसके चलते उन्होंने उस पर हमला बोलकर आग लगा दी। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
शोकसभा के लिए पहुंचने पर रिश्तेदारों ने किया हमला
पुलिस ने बताया कि मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैदाबाद के अलवाल गांव निवासी पवन कुमार (37) है। सोमवार को वह मल्लीताल मंडल के बलवंतपुर इलाके में अपने साले जगन कुमार की शोकसभा में शामिल होने गए थे। जिनकी कुछ दिन पहले ही हार्ट अटैक से मौत हुई थी। उस दौरान मृतक जगन की पत्नी और परिवार के अन्य लोगों ने पवन पर हमला कर दिया और उसे कुर्सी से बांधने के बाद पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जली हुई हालत में पवन का शव बरामद किया और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में जगन की पत्नी सुमलता और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि वारदात में अन्य लोग भी शामिल थे और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिश्तेदारों ने पवन पर लगाया जादू-टोने में लिप्त होने का आरोप
पुलिस ने बताया कि जगन की पत्नी ने पूछताछ में कहा कि पिछले कई महीनों से उनके पवन के परिवार से संबंध अच्छे नहीं थे। पिछले महीने पवन ने उसके पति जगन को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद जगन की मौत हो गई। सुमलता का कहना है कि पवन ने जादू-टोने की मदद से जगन पर कुछ करवा दिया, इससे उसकी मौत हो गई। इसी के चलते उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है।
पवन की पत्नी ने की कार्रवाई की मांग
पुलिस ने बताया कि मृतक पवन की पत्नी और जगन की बहन कृष्णवेनी ने बताया कि सुमलता कई दिनों से पवन पर जगन की हत्या का आरोप लगा रही थी। इसके बाद भी उसके पति जगन की शोकसभा में शामिल होने गए। उन्होंने बताया कि घटना के समय जगन की पत्नी सुमलता ने उन्हें अंदर पानी लेने भेज दिया और पीछे से उनके पति को कुर्सी पर बांधकर आग लगा दी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
पवन की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जगन की पत्नी और उसके भाई सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का जाजया लिया और थानाप्रभारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक को जिंदा जलाया जाना बेहद गंभीर मामला है। बचे हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।