हैदराबाद: मर्सडीज कार में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों में विधायक का बेटा भी शामिल
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पार्टी के बाद घर लौट रही एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी से मर्सडीज कार में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि रेप करने वाले सभी आरोपी भी नाबालिग है और उनमें एक विधायक का बेटा भी शामिल बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर पुलिस ने गैंगरेप और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों ने 28 मई को दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि पीड़िता 28 मई को अपने दोस्तों की पार्टी में गई थी। वहां एक विधायक का बेटा और अल्पसंख्यक बोर्ड अध्यक्ष का बेटा भी मौजूद था। पार्टी के बाद घर लौटते समय पीड़िता दोस्तों के कहने पर मर्सडीज कार में बैठ गई। कार में पांच नाबालिग सवार थे। पुलिस ने बताया कार के जुबली हिल्स इलाके में सुनसान जगह पहुंचते ही आरोपियों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की और फिर गैंगरेप किया।
परिजनों ने जुबली हिल्स थाने में दी शिकायत
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़िता को छोड़ दिया। इसके बाद वह घर पहुंच गई, जहां उसकी गर्दन पर चोट का निशान देखकर पिता ने पूछा तो उसने पूरी घटना की जानकारी दे दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने जुबली हिल्स थाने पर पहुंचकर शिकायत दी और भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 323 और POCSO एक्ट में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। उसके बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया।
मेडिकल जांच में हुई गैंगरेप की पुष्टि
पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच में पीड़िता से गैंगरेप की पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस ने FIR में गैंगरेप की धारा 376 भी जोड़ दी। फिलहाल, पीड़िता एक ही आरोपी की पहचान कर पाई है, लेकिन वह भी नाबालिग है। उन्होंने बताया कि वारदात में तीन नेताओं के बेटों के शामिल होने की सूचना है। इनमें एक विधायक का, दूसरा राज्य सरकार बोर्ड के अध्यक्ष का और तीसरा विपक्ष की पार्टियों में शामिल नेता का बेटा है।
आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस
पुलिस ने बताया कि मामले में अब तक एक आरोपी की पहचान हुई है, लेकिन वह नाबालिग है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने की तैयार कर रही है। उसके बाद ही अन्य आरोपियों का पता चल सकेगा। इधर, पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी सहमी हुई है और वह पूरी घटना का खुलासा करने में असमर्थ है। उन्होंने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
भाजपा ने की आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
तेलंगाना भाजपा ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने कहा, "इस वारदात के पांच अपराधियों में से एक व्यक्ति पर मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (MIM) विधायक का बेटा और दूसरा अल्पसंख्यक बोर्ड अध्यक्ष का बेटा है।" उन्होंने कहा, "क्या पुलिस कार्रवाई के लिए MIM प्रमुख या मुख्यमंत्री केसीआर राव से मंजूरी का इंतजार कर रही है। तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।"