तेलंगाना: हैदराबाद में अभिभावकों को राहत, निजी स्कूल नहीं बेच सकेंगे किताबें और यूनिफॉर्म
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्कूली बच्चों के अभिभावकों को राहत मिली है। शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूलों से किताबों और यूनिफॉर्म को खरीदने की बाध्यता को बंद करने का आदेश दिया है। हैदराबाद शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सरकारी के अलावा अन्य बोर्ड के निजी स्कूलों में यूनिफॉर्म, जूते और बेल्ट की बिक्री नहीं होगी। इसके अलावा स्कूल में किताबों और पाठ्य सामग्री की बिक्री भी नहीं होगी।
बिना मुनाफे के बेचनी होगी किताबें
आदेश में कहा गया है कि अगर निजी स्कूलों में किताबें और पाठ्य सामग्री की बिक्री की जाती है तो यह कोर्ट के आदेशों के अनुसार बिना किसी मुनाफे के होना चाहिए। शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश सभी उप शिक्षा अधिकारी और स्कूल निरीक्षकों को जारी किया है। उन्होंने अधिकारियों से सभी निजी स्कूल प्रबंधन में आदेश का पालन सुनिश्चित कराने को कहा है। उन्होंने आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई को कहा है।
क्यों जारी हुआ आदेश?
हैदराबाद से पिछले दिनों काफी खबरें सामने आई थीं, जिसमें स्कूलों की मनमानी से अभिभावक परेशान थे। स्कूलों ने परिसर से ही किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए अभिभावकों को बाध्य किया था। कई खबरों के मुताबिक, इससे किताबों और पाठ्य सामग्री की कीमत 10,000 रुपये तक पहुंच रही थी और स्कूल इसमें कोई रियायत नहीं दे रहे थे। हैदराबाद स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव वेंकट साईनाथ ने भी मुद्दे को उठाया था, जिसके बाद यह आदेश जारी हुआ।