LOADING...
जर्मनी से हैदराबाद के लिए रवाना लुफ्थांसा उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी, वापस लौटा
जर्मनी से हैदराबाद आ रहा लुफ्थांसा विमान वापस लौटा

जर्मनी से हैदराबाद के लिए रवाना लुफ्थांसा उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी, वापस लौटा

लेखन गजेंद्र
Jun 16, 2025
09:57 am

क्या है खबर?

जर्मनी से हैदराबाद के लिए रवाना लुफ्थांसा उड़ान LH-752 रविवार को आधे रास्ते से वापस जर्मनी के फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर लौट आई। दरअसल, लुफ्थांसा बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद विमान को यू-टर्न लेकर वापस ले जाया गया। विमान को सोमवार को सुबह 6 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचना था। धमकी के समय विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सका था।

धमकी

हैदराबाद में नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति

लुफ्थांसा एयरलाइंस के हवाले से मीडिया में बताया गया कि विमान ने रविवार दोपहर 2:15 बजे फ्रैंकफर्ट से रवाना हुआ था, लेकिन हैदराबाद में उतरने की अनुमति नहीं मिली थी। इसके बाद विमान ने यू-टर्न लिया और वापस फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। वहीं, हैदराबाद हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बम की धमकी उस समय मिली, जब विमान भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर था, इसलिए वह वापस लौट गया।

सतर्कता

बढ़ गई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर चिंता

बता दें कि लुफ्थांसा से पहले 13 जून एयर इंडिया की थाईलैंड के फुकेत से दिल्ली की AI-379 उड़ान को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उसे फुकेत हवाई अड्डे पर लैंडिंग करनी पड़ी थी। बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया की AI-171 उड़ान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए सुरक्षा चिंता बढ़ गई है। 13 जून को मुंबई से लंदन की उड़ान भी लौटी थी।