
हैदराबाद: तस्कर ने निकाला नया तरीका, बालों की क्रीम में छिपाकर लाया सोना; देखें वीडियो
क्या है खबर?
तेलंगाना के हैदराबाद हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की टीम ने नए तरह की सोने की तस्करी का खुलासा किया। तस्कर बालों में लगने वाली क्रीम के डिब्बे में करीब 16 लाख का सोना छिपाकर लाया था।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि क्रीम के डिब्बे में गोल्ड क्रीम बनाकर सोने को छिपाया गया था। सोने की कीमत 15.76 लाख रुपये बताई जा रही है।
तस्करी के तरीके से अधिकारी हैरान हैं।
तस्करी
कुवैत से लाया गया था सोना
कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी तस्कर कुवैत से सोना छिपाकर भारत लाया था। उनका कहना है कि सोना छिपाने के अलग-अलग तरीकों पर पिछले काफी समय से वे काम कर रहे हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही हैदराबाद हवाई अड्डे पर कुआलालंपुर से आए एक यात्री के सामान की जांच की गई तो उसके पंखे में 636 ग्राम सोना मिला था, जिसकी कीमत करीब 38.62 लाख रुपये आंकी गई थी।
ट्विटर पोस्ट
बालों की क्रीम में छिपाकर सोने की तस्करी
ब्रिल क्रीम का नाम तो सुना ही होगा… अरे वही जो बालों को चमकाने के काम आती है। मगर ये ब्रिल क्रीम साधारण नहीं बल्कि देश में गोल्ड क्रीम बनाकर लायी गई है। हैदराबाद एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने इस नई तरकीब से तस्करी किए जा रहे लगभग सोलह लाख का सोना पकड़ा है। pic.twitter.com/CTYuo3t45U
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) September 15, 2023