राजस्थान: बीमार पत्नी के काम पर नहीं जाने को लेकर पति ने की पीट-पीटकर हत्या
कहते हैं की शादी के बाद पति-पत्नी हर सुख-दुख में बराबर के भागी होते हैं, लेकिन राजस्थान के अजमेर जिले में एक शख्स ने पत्नी के दुख में उसका साथ देने की जगह उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। दरअसल, पत्नी कई दिनों से बीमार थी और वह काम पर नहीं जाना चाहती थी। इसको लेकर गुस्साए पति ने उसकी बेल्ट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
बीमारी के कारण पत्नी ने किया काम पर जाने से इनकार
अजमेर के अलवर गेट थाने के कार्यवाहक थानाप्रभारी दातार सिंह ने बताया कि मृतका जेपी नगर निवासी वर्षा सैनी (32) है और गिरफ्तार आरोपी पति नितिन उर्फ राहुल सैनी है। उन्होंने बताया कि वर्षा और नितिन दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पेट पालते थे। पिछले कई दिनों से वर्षा की तबीयत खराब थी। नितिन नियमित रूप से उसे काम पर जाने के लिए कहता था, लेकिन वर्षा ने अधिक बीमार होने के कारण काम पर जाने से इनकार कर दिया।
आरोपी पति ने 12 जून को दिया वारदात को अंजाम
थानाप्रभारी सिंह ने बताया कि 12 जून को वर्षा के काम पर जाने से इनकार करने को लेकर नितिन गुस्से से आग-बबूला हो गया। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और बाद में नितिन ने पत्नी को बेल्ट से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से चला गया। बाद में अन्य लोगों ने वर्षा को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
वर्षा की सहेली ने दर्ज कराया मामला
थानाप्रभारी सिंह ने बताया कि वर्षा की जॉन्सगंज निवासी सहेली रेखा ने 13 जून को नितिन के खिलाफ पत्नी की हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। उसने FIR में आरोप लगाया कि वर्षा की तबीयत खराब थी और वह काम पर नहीं जाना चाहती थी। इसको लेकर नितिन ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके अलावा नितिन ने मां का बचाव करने आई अपनी नौ वर्षीय बेटी की भी बेहरमी से पिटाई कर दी थी।
पुलिस ने नितिन को किया गिरफ्तार
थानाप्रभारी सिंह ने बताया कि रेखा की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया तथा शव का पोस्टमार्टम करा पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने कहा कि पत्नी के काम पर नहीं जाने से उसने बेल्ट से मारपीट की थी।