LOADING...
मुंबई: नवजात को दूध नहीं पिलाने पर गुस्साए पति ने कर दी पत्नी की हत्या

मुंबई: नवजात को दूध नहीं पिलाने पर गुस्साए पति ने कर दी पत्नी की हत्या

Jul 22, 2020
08:20 pm

क्या है खबर?

कहते हैं कि गुस्सा इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन होता है और गुस्से में वह ना चाहते हुए भी बड़ा अपराध कर बैठता है। ऐसा मामला सामने आया है मुंबई में, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की महज इस बात पर हत्या कर दी कि वह अपने नवजात बच्चे को दूध नहीं पिला रही थी। हालांकि, मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और पोस्टमार्टम करा शव महिला के परिजनों को सौंप दिया।

वारदात

लोहे की रॉड से हमला कर की पत्नी की हत्या

नारपोली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पति पूरण क्षेत्र निवासी भजन सिंह (25) है। गत दिनों उसकी पत्नी पूजा ने बच्चे को जन्म दिया था। गत रविवार रात को बच्चा रो रहा था तो आरोपी अपनी पत्नी से बच्चे को दूध पिलाने के लिए कहा। पत्नी ने दूध पिलाने से इनकार कर दिया। इस पर भजन गुस्से से लाल हो गया और लोहे की रॉड से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमले करना शुरू कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

सूचना

अस्पताल प्रशासन ने दी पुलिस को सूचना

वारदात के बाद जब भजन सिंह का गुस्सा शांत हुआ तो वह अपनी पत्नी को घायल अवस्था में लेकर सीएस अस्पताल पहुंच गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के शरीर पर मिले चोटों के निशान को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी पति से पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान भजन संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका।

Advertisement

कहानी

हत्या को हादसे का रूप देने का किया प्रयास

पुलिस पूछताछ में भजन सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी नहाने के लिए बाथरूम में गई थी, लेकिन उसी दौरान फिसलने के कारण वह गिर गई। इससे उसके कई जगह चोट आने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब महिला के कई अंदरूनी चोटों की पुष्टि हुई तो पुलिस को भजन पर शक हो गया। इसके बाद पुलिस ने गुरुद्वारा पुजारी से भजन के बारे में जानकारी ली और उसे फिर से हिरासत में ले लिया।

Advertisement

परिणाम

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार की वारदात

शक के आधार पर जब पुलिस ने भजन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया। उसने कहा कि उसकी पत्नी बच्चे को दूध नहीं पिलाती थी और घटना के दिन भी दूध पिलाने से मना कर रही थी। गुस्से में आकर उसने पत्नी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

Advertisement