गर्भ में बेटी होने के शक में पति ने पत्नी के टुकड़े कर चक्की में पीसा
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक युवक ने तीसरी बेटी होने के शक में अपने पिता और भाइयों के साथ मिलकर अपनी चार साल की बेटी के सामने गर्भवती पत्नी की ऐसे दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी कि उसके बारे में सोचने भर मात्र से आम इंसान की रूह कांप उठे। हालांकि, बेटी की गवाही के आधार पर पुलिस ने पति सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हत्या करने में की हैवानियत की भी हदें पार
अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद ने बताया कि गिरफ्तार पति रवींद्र कुमार, ससुर करमचन्द्र, देवर बृजेश व संजीव कुमार हैं। आरोपियों ने गत 4 जनवरी की रात को पहले उर्मिला (27) की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद उसके शव के कई टुकड़े कर दिए। बाद में टुकड़ों को आटा चक्की में पीसकर उन्हें जला दिया। सबूत मिटाने के लिए शव के टुकड़़ों की राख को घर से चार किलोमीटर दूर नहर में बहा दिया।
हत्या के बाद आरोपियों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपने बचाव के लिए उसी दिन 112 नंबर डायल कर थाने में अपनी पत्नी उर्मिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने उर्मिला की तलाश के लिए टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना कर दिया, लेकिन उर्मिला का कोई सुराग नहीं लगा। इस दौरान आरोपियों ने भी ऐसा व्यवहार किया कि किसी को शक ना हो।
बड़ी बेटी ने अपनी मौसी को दी वारदात की जानकारी
पुलिस उप अधीक्षक विनीत शर्मा ने बताया कि मृतका के बड़ी बेटी सारिका (7) गत मंगलवार को अपने नाना के यहां गई थी। उसी दौरान उसने अपनी मौसी विद्या को अपने पिता, चाचा और दादा द्वारा मां की भयावह हत्या करने की जानकारी दी। इसके बाद विद्या ने थाने पहुंचकर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करा दिया। थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मृतका के घर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
मामला खुलते ही फरार हुए आरोपी
पुलिस ने बताया कि मामले का खुलासा होने के बाद चारों आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए घर से फरार हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की। इसके बाद डीह थाना क्षेत्र के मटियरवा चौराहे से बुधवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने नहर से उर्मिला के शव के अवशेष बरामद किए और जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला भेज दिया। इसके अलावा चक्की व हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
बेटी होने के शक पर की थी हत्या
मृतक के आरोपी पति रविन्द्र ने बताया कि उसने उर्मिला से 2011 में शादी की थी। उसके दो बेटी सारिका (7) व राधिक (4) है। उसका परिवार बेटा चाहता था और उर्मिला फिर से गर्भवती थी, लेकिन उसे शक हुआ कि वह इस बार भी बेटी को ही जन्म देगी। ऐसे में उसने पहले उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में शव के टुकड़ों को चक्की में पीस कर जला दिया और नहर में फेंक दिया।