LOADING...
कुवैत से हैदराबाद की इंडिगो उड़ान को मानव बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई भेजी गई
कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो के विमान को मानव बम से उड़ाने की धमकी

कुवैत से हैदराबाद की इंडिगो उड़ान को मानव बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई भेजी गई

लेखन गजेंद्र
Dec 02, 2025
08:50 am

क्या है खबर?

मध्य पूर्वी देश कुवैत से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद आ रही इंडिगो की उड़ान में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब उसे मानव बम से उड़ाने की धमकी मिली। हैदराबाद हवाई अड्डे को एक विस्तृत ईमेल मिला था, जिसमें विमान को मानव बम से उड़ाने की बात लिखी गई थी। धमकी को गंभीरता से लेते हुए तुरंत हैदराबाद जा रही उड़ान को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया। विमान सुरक्षित उतर गया है।

उड़ान

हवाई अड्डे पर बम निरोधक दस्ता तैनात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो की उड़ान 6E1234 कुवैत से हैदराबाद के लिए सोमवार रात 1:30 बजे निर्धारित समय पर रवाना हुई थी। उड़ान को मंगलवार सुबह 8:10 बजे हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरना था। बम की धमकी के कारण उड़ान को मुंबई हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा के बीच उतारा गया है। हवाई अड्डे पर बम निरोधक दस्ता तैनात है। मानव बम की सूचना होने के कारण सभी यात्रियों की गहन जांच की जाएगी।

धमकी

धमकी मिलना लगातार जारी

सोमवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड क्षेत्र में एक निजी स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस ने किसी भी संदिग्ध वस्तु की तलाश शुरू की, जो एक अफवाह निकली। इससे पहले 12 नवंबर को मुंबई से वाराणसी एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम होने की धमकी से अफरा-तफरी मच गई। विमान हवा में था, तभी वाराणसी ATC को धमकी वाला ईमेल आया था। विमान की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी।

Advertisement