
मणिपुर: महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वीडियो पर लोग आक्रोशित, चुराचांदपुरा में बड़ी रैली निकाली गई
क्या है खबर?
मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के बीच 2 महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद राज्य में लोग आक्रोशित है।
गुरुवार को चुराचांदपुर में काफी संख्या में लोग घटना के विरोध में सड़कों पर निकल आए और बड़ी रैली की। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का इस्तीफा मांगा और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
फिलहाल पुलिस ने मामले में थौबल जिले से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गुस्सा
क्या है मामला?
मणिपुर में 3 मई से जारी जातीय हिंसा के बीच 2 महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो सामने आया है। इनमें से एक महिला के साथ गैंगरेप भी किया गया।
वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है। महिलाओं ने घटना के 15 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जताई, वहीं मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने भी कहा कि वह दोषियों को मौत की सजा दिलाने का प्रयास करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
मणिपुर में लोगों ने निकाली रैली
Braving the monsoon, Kuki-Zo people march for justice and total separation from the state of Manipur, today in Lamka (Churachandpur). "Punishing rapists alone won’t suffice. It needs political settlement," they said.#ManipurViolence pic.twitter.com/BCo3nBKvRC
— Naga Hills (@Hillsnaga) July 20, 2023