
तमिलनाडुः टीटीवी दिनाकरन की पार्टी के नेता के घर छापेमारी, 1.48 करोड़ की नकदी जब्त
क्या है खबर?
तमिलनाडु में चुनाव आयोग और इनकम टैक्स विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर टीटीवी दिनाकरन की पार्टी के एक नेता के घर से 1.48 करोड़ रुपए नकद जब्त किए हैं।
यह छापेमारी थेनी लोकसभा क्षेत्र में अम्मा मक्कल मुनेत्रा कझगम (AMMK) के कार्यकर्ता के घर पर की गई।
माना जा रहा है कि यह पैसा चुनाव से पहले मतदाताओं को रिश्वत के तौर पर वितरित किया जाना था।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
मतदान
18 अप्रैल को होगा मतदान
थेनी में 18 अप्रैल को मतदान होना है। चुनाव अधिकारियों को सूचना मिली की इस इलाके में संदिग्ध धन लाया गया है।
सूचना मिलने पर चुनाव अधिकारी इनकम टैक्स अधिकारियों के साथ मिलकर थेनी जिले के अन्दिप्पत्ति स्थित एक दुकान पर पहुंचे।
अधिकारियों के पहुंचते ही दुकान मालिक दुकान बंद कर फरार हो गया। कहा जा रहा है कि यह दुकान AMMK समर्थक की है।
इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता इस कार्रवाई का विरोध करते हुए इकट्ठे हो गए।
जानकारी
पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग
चुनाव आयोग की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद अधिकारियों और समर्थकों के बीच झड़प होने लगी। इसे देखते हुए पुलिस ने हवाई फायर किए। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
छापेमारी
बंडल बनाकर रखे गए थे पैसे
इसके बाद अधिकारियों ने छापेमारी में नोटों के बंडल जब्त किए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छापेमारी में बरामद किए नोटों के बंडलों पर वार्ड नंबर और मतदाताओं की संख्या लिखी हुई है।
इसके अलावा प्रत्येक लिफाफे पर 300 रुपए लिखे हुए हैं। यह धन कथित तौर पर मतदाताओं को रिश्वत के लिए बांटा जाना था।
बता दें, चुनाव आयोग भारी मात्रा में नकदी मिलने के कारण वेल्लोर में होने वाले चुनावों को पहले ही रद्द कर चुका है।
DMK नेता के घर छापा
कनिमोझी के घर छापे में खाली हाथ लौटे अधिकारी
मंगलवार शाम को इनकम टैक्स अधिकारियों ने DMK नेता और राज्यसभा सांसद कनिमोझी के घर पर छापेमारी की।
यह छापेमारी कनिमोझी के तूतीकोरिन के कुरिंची नगर स्थित घर पर की गई। हालांकि, अधिकारियों को इस छापेमारी से खाली हाथ लौटना पड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि यह यह एक 'गलत टिप' थी। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि कनिमोझी के घर से कैश या कोई दस्तावेज नहीं मिले।
चुनाव रद्द
वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द
चुनाव आयोग की छापेमारी में 11 करोड़ रुपये की नकदी जब्त होने के बाद वेल्लोर सीट पर होने वाला चुनाव रद्द कर दिया गया है।
दरअसल, 29 मार्च को DMK नेता दुरई मुरुगन के बेटे कतीर आनंद के घर 19 लाख रुपये नकदी जब्त हुई थी।
इसके बाद मुरुगन के परिवार के नाम चल रहे गोदाम से 11.53 करोड़ रुपये जब्त किए गए।
वेल्लोर पहली ऐसी लोकसभा सीट है जहां पैसे के दुरुपयोग के कारण चुनाव रद्द किए गए।