हावड़ा-हरिद्वार ट्रेन के AC डिब्बे पर बिना टिकट वाले यात्रियों ने किया कब्जा, देखें वीडियो
क्या है खबर?
हावड़ा से हरिद्वार जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कुछ यात्री एक द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे में जबरन खड़े दिखाई पड़ रहे हैं।
वीडियो साझा कर वन अधिकारी ने एक्स पर लिखा, 'ट्रेन 12369 में यात्रा कर रहे एक मित्र ने AC-2 डिब्बे का यह वीडियो भेजा, जिसमें बिना टिकट 'अतिक्रमणकारी' यात्रियों को परेशान कर रहे हैं। बर्थ पर कब्जा कर, चेन खींच रहे हैं। कोच में अधिकतर वरिष्ठ नागरिक यात्री हैं।'
रेलवे
रेलवे ने मांगी जानकारी, पता नहीं क्या कार्रवाई हुई
यह वीडियो 9 दिसंबर को साझा किया गया था, जिस पर 'रेलवे सेवा' ने जवाब दिया था। उन्होंने शिकायतकर्ता के ट्वीट पर संपर्क करके उनसे कुछ नंबर और विवरण साझा करने को कहा था।
उन्होंने वैकल्पिक समाधान के लिए एक वेबसाइट भी बताई, जिस पर वह अपनी शिकायत कर सकते हैं या फिर 139 पर शिकायत कर सकते हैं। हालांकि, पता नहीं क्या कार्रवाई हुई।
बता दें, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया था।
ट्विटर पोस्ट
ट्रेन के कोच में जबरन खड़े यात्री
A friend travelling in train 12369 shared this video of AC 2 coach hijacked by ticketless encroachers who are harassing passengers, occupying their berths, pulling chain. Passengers mostly senior citizens. Need immediate sanitation! @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @DrmDnr pic.twitter.com/YG4umtaeL2
— Akash K. Verma, IFS. (@verma_akash) December 9, 2023