
रेलवे: यहाँ जानें जनरल और आरक्षित ट्रेन टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें
क्या है खबर?
यात्री सुविधा के लिए भारतीय रेलवे की लंबे समय से चली आ रही प्रतिबद्धता और तकनीकी प्रगति ने इन दिनों यात्रियों के लिए ट्रेन टिकट बुक करना काफ़ी आसान बना दिया है।
अपने ऑनलाइन टूल के माध्यम से यात्री रेलवे स्टेशनों पर लगने वाली लंबी लाइन से परेशान हुए बिना न केवल आरक्षित बल्कि प्लेटफ़ॉर्म और जनरल टिकट भी बुक कर सकते हैं।
यहाँ बताया गया है कि कैसे अब ऑनलाइन जनरल और आरक्षित ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
आरक्षण
कैसे ऑनलाइन बुक करें आरक्षित ट्रेन टिकट?
सबसे पहले IRCTC ई-टिकटिंग वेबसाइट पर अपने खाते में लॉग-इन करें।
इसके बाद 'Book your ticket' बॉक्स में अपनी यात्रा की जानकारी जैसे बोर्डिंग स्टेशन, गंतव्य स्टेशन और यात्रा की तारीख़ भरें।
अब 'Find trains' पर क्लिक करें। इतना करते ही आपको आपके चुने गए मार्ग और दिनांक के लिए उपलब्ध गाड़ियों की एक सूची दिखाई देगी।
ट्रेन के किराए की जाँच करें और वांछित विकल्प के लिए 'Book now' पर क्लिक करें।
जानकारी
अंतिम चरण
अगले पेज पर यात्री का विवरण जैसे यात्रियों के नाम, आयु, लिंग, फ़ूड, यात्रा बीमा, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें। अब "Continue booking' पर क्लिक करें। आख़िर में अपने बुकिंग की समीक्षा करें और भुगतान करें।
जनरल
UTS ऐप से ऑनलाइन बुक करें जनरल (अनारक्षित) टिकट
अक्सर जनरल टिकट लेने के लिए स्टेशनों पर लंबी लाइन का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में यात्रियों को स्टेशन पर लंबी लाइन में खड़े होने से बचाने के लिए भारतीय रेलवे ने UTS ऐप लॉन्च किया है।
यह ऐप यात्रियों को बोर्डिंग रेलवे स्टेशन से पाँच किलोमीटर के दायरे में चार टिकट तक बुक करने की अनुमति देती है।
इस ऐप से जनरल टिकट के अलावा प्लेटफ़ॉर्म टिकट, सीज़न टिकट और मासिक पास भी बुक किया जा सकता है।
प्रक्रिया
UTS ऐप पर जनरल टिकट बुक करने की प्रक्रिया
UTS ऐप विंडोज, ऐप्पल और एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसे मोबाइल के ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
अब ऐप में रजिस्टर या लॉग-इन करें। इसके बाद 'Book ticket' विकल्प पर क्लिक करें और जिस प्रकार का टिकट बुक करना चाहते हैं, उसका चयन करें।
ज़रूरी जानकारी जैसे बोर्डिंग स्टेशन, गंतव्य स्टेशन, यात्री प्रकार, टिकट प्रकार और ट्रेन का प्रकार भरें। अंत में 'Book ticket' पर क्लिक करें और भुगतान करें।