Page Loader
हरदोई में भिड़ सकती थीं राजधानी और काठगोदाम एक्सप्रेस, जानिए लोको पायलट ने कैसे टाला हादसा?
हरदोई में लोको पायलट ने बचाया रेल हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हरदोई में भिड़ सकती थीं राजधानी और काठगोदाम एक्सप्रेस, जानिए लोको पायलट ने कैसे टाला हादसा?

लेखन गजेंद्र
May 20, 2025
05:30 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार शाम बड़ा रेल हादसा सिर्फ लोको पायलट की सजगता से टल गया। अगर पायलट सजग न होते तो राजधानी एक्सप्रेस और काठगोदाम एक्सप्रेस की टक्कर हो सकती थी। दरअसल, शरारती तत्वों ने हरदोई में दलेलनगर और उमरताली स्टेशन के बीच किलोमीटर मार्कर 1129/14 के पास पटरियों पर लकड़ी के टुकड़े और अर्थिंग वायर बांधकर रोड़े लगा दिए थे, जिससे ट्रेन पलटने का खतरा था। आइए, जानें कि पायलट ने बड़ा हादसा कैसे रोका?

हादसा

पायलट ने कैसे टाला हादसा?

दिल्ली से असम के डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (20504) जैसे ही हरदोई के आगे पहुंची, उसके चालक ने पटरी पर लकड़ियां और तार देखकर आपातकालीन ब्रेक लगा दिए। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सूचना दी और पायलट ने खुद से ही ट्रैक पर पड़ी बाधाओं को हटाया। तभी उसी ट्रैक पर पीछे से आ रही काठगोदाम एक्सप्रेस (15044) के लोको पायलट को सूचना दी गई। काठगोदाम एक्सप्रेस के चालक ने भी सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया।

चिंता

आरोपी अभी फरार, रेलवे की चिंता बढ़ी

राजधानी एक्सप्रेस रेलवे की प्रमुख ट्रेनों में शामिल हैं। इसके अलावा काठगोदाम एक्सप्रेस भी भीड़भाड़ वाली ट्रेन है। दोनों ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अधिक होती है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपियों का पता नहीं चला है। तलाश की जा रही है। घटना ने रेलवे की चिंता एक बार और बढ़ा दी है। रेलवे ने निगरानी बढ़ाने को कहा है।

हादसे

लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून 2023 से पिछले साल सितंबर 2024 तक ऐसी 24 घटनाएं आ चुकी थीं। भारतीय रेलवे के अनुसार, 18 में से 15 प्रयास अगस्त में हुए, जबकि 5 बार सितंबर में प्रयास हुए थे। सबसे अधिक मामले पंजाब और उत्तर प्रदेश में देखने को मिले थे। इस साल फरवरी में रायबरेली में चंपा देवी मंदिर के पास पटरियों पर पत्थर रखकर यशवंतपुर एक्सप्रेस को उतारने की साजिश थी। हालांकि, लोको पायलट ने ब्रेक लगा दिया था।

ट्विटर पोस्ट

हरदोई में हादसे का प्रयास