अगर आप अपने SBI नेट बैंकिंग का पासवर्ड भूल गए हैं तो ऐसे करे रीसेट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म अपने उपयोगकर्ताओं को कई तरह की व्यक्तिगत बैंकिंग सेवाएँ मुहैया करवाता है। इसलिए हम साझते हैं कि आपका खाता आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है। ऐसे में अगर आप अपने नेट बैंकिंग का पासवर्ड भूल गए हैं, तो आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। नेट बैंकिंग के पासवर्ड को रीसेट करने के लिए SBI आसान ऑनलाइन प्रक्रिया भी प्रदान करता है। यहाँ जानें पासवर्ड रीसेट करने की प्रक्रिया।
ऑनलाइन पासवर्ड रीसेट करने की प्रक्रिया
अपने नेट बैंकिंग के पासवर्ड को रीसेट करने के लिए सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करें। इसके बाद व्यक्तिगत बैंकिंग विकल्प के तहत लॉग-इन करें। अब अगले पेज पर 'लॉगइन जारी रखें' वाले विकल्प पर क्लिक करें। वहाँ आपको लॉग-इन विंडो के बगल में 'लॉग-इन पासवर्ड भूल गए' लिंक दिखाई देगा, वहाँ क्लिक करें। इसके बाद वहाँ आवश्यक विवरण दर्ज करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें। आख़िर में OTP दर्ज करें और अपना पासवर्ड रीसेट करें।
SBI ग्राहक सहायता
आप शिकायत करने या प्रश्न पूछने के लिए SBI ग्राहक सेवा 1800 11 2211 और 1800 425 3800 (सभी लैंडलाइन और मोबाइल फोन से टोल फ़्री नंबर) पर संपर्क कर सकते हैं। वहाँ आपकी शिकायत सुनी जाएगी और आपके प्रश्नों का जवाब भी दिया जाएगा।