मुख्य चुनाव आयुक्त को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, धमकी के बाद मिली मंजूरी
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब उनको Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए Z श्रेणी की सुरक्षा को मंजूरी दी है।
मंत्रालय ने IB की खतरे की आशंका संबंधी रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी को साझा नहीं किया है।
निर्णय
अचानक क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?
गृह मंत्रालय का यह निर्णय उस समय आया है, जब 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा के चुनाव शुरू हो रहे हैं। पहले चरण के अंतर्गत दक्षिण भारत समेत कई अन्य राज्यों में चुनाव होने हैं।
एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 10 सांसदों ने जांच एजेंसियों के प्रमुखों को बदलने की मांग को लेकर चुनाव आयोग के सामने धरना शुरू किया था।
इस दौरान पुलिस ने उनको हटा दिया है। हालांकि, उनका धरना जारी है।
सुरक्षा
कैसी है Z श्रेणी की सुरक्षा?
राजीव कुमार की सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो सहित कुल 33 सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा राजीव के आवास पर 10 सशस्त्र स्थैतिक गार्ड, 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने वाले 6 निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) और उनकी सुरक्षा के लिए 3 शिफ्टों में काम करने वाले 12 सशस्त्र कमांडो शामिल हैं।
साथ ही कुमार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रति शिफ्ट में 2 चौकीदार और 3 प्रशिक्षित ड्राइवर स्टैंडबाई पर तैनात हैं।