बंगाल पंचायत चुनाव में तैनात होंगी केंद्रीय बलों की 337 कंपनियां, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए गृह मंत्रालय ने कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर राज्य में केंद्रीय बलों की 337 कंपनियों की तैनाती की मंजूरी दी है। हाई कोर्ट ने 2013 में तैनात 825 कंपनियों की तुलना में आगामी पंचायत चुनावों के लिए अर्धसैनिक बलों की केवल 22 कंपनियों की राज्य चुनाव आयोग (SEC) मांग पर आपत्ति जताई थी। फटकार के बाद SEC ने मंत्रालय से 822 कंपनियां मांगी थीं।
क्या है मामला?
दरअसल, पश्चिम बंगाल में 9 जून को पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद से हिंसक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। राज्य में एक ही चरण में 8 जुलाई को चुनाव होंगे। ऐसे में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया था।