BSF के बाद अग्निवीरों को CISF में भी मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण, गृह मंत्रालय की घोषणा
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की रिक्तियों में 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है। इससे पहले यह घोषणा सीमा सुरक्षा बल (BSF) के लिए हो चुकी है। मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर बताया कि 10 प्रतिशत रिक्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी। पहले बैच के अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच साल और अन्य बैच के लिए तीन साल तक की छूट होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट मिलेगी।
पिछले साल जून में लागू की गई थी अग्निवीर योजना
केंद्र सरकार ने जून, 2022 में रक्षा भर्ती प्रक्रिया में बड़ा परिवर्तन करते हुए थल सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए अग्निपथ नाम की योजना शुरू की है। इस योजना के तहत अभ्यर्थियों की भर्ती सिर्फ चार साल के लिए संविदा के आधार पर होगी। योजना की घोषणा के बाद देश भर में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं ने इस बदलाव पर हंगामा शुरू कर दिया था और आगजनी की थी। इसके बाद ने यह निर्णय लिया।