दिल्ली में हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर मट्टू गिरफ्तार, शीर्ष आतंकियों में शामिल
जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर और वांछित आतंकी जावेद अहमद मट्टू गुरुवार को दिल्ली में पकड़ा गया। मट्टू सोपोर का रहने वाला है। इंडिया टुडे के मुताबिक, मट्टू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। मट्टू पर जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है। वह सुरक्षा एजेंसियों की सूची में घाटी के शीर्ष 10 वांछित आतंकियों में शामिल है। उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
कई बार पाकिस्तान जा चुका है मट्टू
पुलिस का कहना है कि मट्टू कई बार प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जा चुका है। वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का बाद से अंडरग्राउंड था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि पिछले साल 15 अगस्त को स्वतंत्र दिवस के दिन जावेद मट्टू का भाई रईस मट्टू सोपोर में अपने घर की खिड़की से तिरंगा लहराते हुए दिखाई दिया था। वह केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान का हिस्सा बना था।
कौन है आतंकी मट्टू?
आतंकी मट्टू हिजबुल मुजाहिदीन में उत्तरी कश्मीर का कमांडर है। उसे फैसल, साकिब और मुसैब के नाम से भी जाना जाता है। वह उत्तरी कश्मीर में युवाओं को बहकाकर उनको आतंकी संगठन में भर्ती कराने के लिए कुख्यात है। मट्टू की तलाश राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी कर रही थी। वह पिछले 11 साल से पाकिस्तान में था और कई आतंकी संगठनों के संपर्क में बना हुआ था। पुलिस ने मट्टू के विषय में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।