
मोहाली में गिरी 3 मंजिला इमारत में हुई महिला सहित 2 की मौत, बचाव अभियान जारी
क्या है खबर?
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को भरभराकर गिरी एक 3 मंजिला इमारत के मलबे में दबने से हिमाचल प्रदेश की एक 20 वर्षीय महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह 5 अन्य मलबे में दबे हैं।
बचाव अभियान में जुटी भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल (NDRF) की टीमें उन्हें निकालने का प्रयास कर रही हैं।
इधर, पुलिस ने घटना के संबंध में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें बचाव अभियान का वीडियो
#WATCH | Rescue operation continues in Punjab's Mohali yesterday, after a multi-storey under-construction building collapsed , killing one. pic.twitter.com/FHA4mm3VNs
— ANI (@ANI) December 22, 2024
कार्रवाई
पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का मामला
पंजाब पुलिस ने बताया कि मृतक महिला हिमाचल के ठियाेग निवासी दृष्टि वर्मा और एक अन्य हैं। उन्हें गंभीर हालत में मलबे से निकालकर सोहना अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि इमारत पास में चल रहे निर्माण कार्य के कारण गिरी है। ऐसे में परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह सहित 5 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।
संवेदना
मुख्यमंत्री मान ने दिया दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी हुई घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत गिरने का दुखद समाचार मिला है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात हैं। मैं भरोसा दिलाता हूं कि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।'
हादसा
कैसे हुआ था हादसा?
बताया जा रहा है कि सोहाना में गिरने वाली इमारत से लगी हुई एक दूसरी इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था।
इस वजह से कुछ खुदाई की गई, जिसके चलते इमारत की नींव हिल गई और पूरी इमारत भरभराकर गिर गई। गिरी इमारत में जिम भी संचालित किया जा रहा था।
आशंका है कि हादसे के वक्त जिम में करीब 15 लोग थे, जो मलबे में दब गए हैं। अभी लोगों की स्पष्ट संख्या सामने नहीं आई है।