हिमाचल प्रदेश: भूस्खलन की वजह से बह गया किन्नौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग, देखें वीडियो
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में निगुलसरी राष्ट्रीय राजमार्ग-5 भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से ध्वस्त हो गया। राजमार्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि मलबे की वजह से मार्ग पट गया है और आगे से संपर्क टूट गया है। गुरुवार शाम से यहां वाहनों की आवाजाही बंद है। सड़क को ठीक करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 8 मशीनें और मजूदर लगाए हैं।
राजमार्ग का 400 मीटर हिस्सा हुआ ध्वस्त
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलबे से राजमार्ग का करीब 400 मीटर हिस्सा ध्वस्त हुआ है। इससे किन्नौर के निचार, कल्पा, पूंह खंड 73 पंचायतों का संपर्क कट गया है। किन्नौर में सेब और मटर की फसल को मंडी तक पहुंचाने वाले किसानों के लिए भी समस्या पैदा हो गई है। एक अन्य वीडियो में सड़क बंद होने से काफी वाहन खड़े नजर आ रहे हैं। बता दें, जून से सितंबर तक हिमाचल में सामान्य से 26 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।