Page Loader
हिमाचल: मंंडी में जहां पहले विद्यालय था, वहां अब मलबे का ढेर; देखें तबाही का मंजर
हिमाचल प्रदेश में मलबे में तब्दील हुआ कुकलाह का प्राथमिक विद्यालय (तस्वीर: एक्स/@nsharmajagran)

हिमाचल: मंंडी में जहां पहले विद्यालय था, वहां अब मलबे का ढेर; देखें तबाही का मंजर

लेखन गजेंद्र
Aug 25, 2023
05:58 pm

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा की वजह से हर तरफ तबाही की तस्वीर दिख रही है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें स्कूल की जगह मलबे का ढेर दिख रहा है। प्रदेश के स्थानीय पत्रकार की ओर से एक्स पर साझा किए गए वीडियो में स्कूल की छत और उस पर पाठशाला का बोर्ड दिख रहा है। बाकी आसपास सिर्फ मलबा नजर आ रहा है। वीडियो मंडी के कुकलाह की राजकीय प्राथमिक पाठशाला का है।

आपदा

2 दिन पहले कुकलाह में फटा था बादल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंडी में सराज विधानसभा क्षेत्र के कुकलाह और कटौली में 2 दिन पहले बुधवार को बादल फटा था, जिससे भारी तबाही हुई थी। कुकलाह में मलबे में दबने से 5 लोगों की मौत हो गई थी और 2 लोग लापता हो गए थे। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव इतना अधिक था कि जैंशला में 2 महिलाएं बह गईं। इस दौरान कई घरों को नुकसान पहुंचा। प्रदेश में कई मार्ग अभी तक बदहाल है।

ट्विटर पोस्ट

आपदा में बह गया स्कूल