हिमाचल प्रदेश: चिंतपूर्णी मंदिर के पास दीवारों पर खालिस्तान समर्थन में नारे लिखे, जांच शुरू
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश में खालिस्तान समर्थक एक बार फिर सिर उठाते नजर आ रहे हैं। इस बार ऊना जिले में स्थित शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर के पास दीवारों पर "हिमाचल बनेगा खालिस्तान और शहीद भिंडरावाले जिंदाबाद" नारे लिखे गए हैं।
प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो भी इंटरनेट पर आया है, जिसमें लोगों को दीवारों पर नारे लिखते दिखाया गया है।
वीडियो में पन्नू ने हिमाचल प्रदेश सरकार को संदेश भी दिया है।
खालिस्तान
वीडियो संदेश में पन्नू ने क्या कहा?
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, वाशिंगटन डी सी से जारी वीडियो संदेश में पन्नू ने कहा, "मुख्यमंत्री सुक्खू के लिए संदेश है कि सिख यह नहीं भूले हैं कि चिंतपूर्णी वह क्षेत्र है जहां नवंबर 1984 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र के करीबी सहयोगियों के नेतृत्व में हिंदू दस्तों ने सिखों को मौत के घाट उतार दिया था। एक बार जब हम खालिस्तान स्थापित कर लेंगे तो 1984 की नरसंहार हिंसा में शामिल हर कांग्रेस नेता को कानून के तहत जवाबदेह ठहराएंगे।"
जांच
वीडियो संदेश की जांच कर रही है पुलिस
ऊना के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि UAPA समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वीडियो संदेश का भी विश्लेषण किया जा रहा है।
बता दें कि पिछले साल 7 मई को धर्मशाला में तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य गेट और दीवार पर कुछ लोगों ने खालिस्तान के झंडे लगाए थे और नारे लिखे थे।