Page Loader
हिमाचल प्रदेश: सुक्खू सरकार करेगी तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव, शुरू होंगे नए पाठ्यक्रम
हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार करेगी तकनीकी शिक्षा में बदलाव (तस्वीर: ट्विटर/@sukhusukhvinder)

हिमाचल प्रदेश: सुक्खू सरकार करेगी तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव, शुरू होंगे नए पाठ्यक्रम

लेखन गजेंद्र
May 18, 2023
02:15 pm

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 5G आने के बाद प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बड़े परिवर्तन करेगी। सुक्खू बुधवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित हमीरपुर छात्र संगठन के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के शिक्षण संस्थानों में नए तकनीकी पाठ्यक्रम शुरू करने पर विचार कर रही है, ताकि युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।

तैयारी

किन नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने पर विचार?

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि रोबोटिक्स, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग डाटा एनालिसिस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे कोर्स युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल की स्थापना की जा रही है, जिसमें प्री-नर्सरी कक्षाएं भी होंगी। इस योजना के लिए सरकार ने 300 करोड़ रुपये का इंतजाम किया है।