Page Loader
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में बादल फटने से 9 गाड़ियां बहीं, 1 व्यक्ति की मौत
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से 1 व्यक्ति की मौत (तस्वीर: ट्विटर/@polkholsab)

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में बादल फटने से 9 गाड़ियां बहीं, 1 व्यक्ति की मौत

लेखन गजेंद्र
Jul 17, 2023
12:00 pm

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के काइस गांव में रविवार रात 2ः30 बजे अचानक बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मलबे में 9 गाड़ियां बह गईं। घटना में 3 लोग घायल हुए हैं। दैनिक जागरण के मुताबिक, बादल फटने के बाद नाले में आई बाढ़ की चपेट में आकर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो गाड़ी बह गई। इसमें सो रहे 4 व्यक्तियों में एक व्यक्ति बादल शर्मा की मौत हुई है, जबकि 3 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं।

हादसा

बाशिंग में बादल फटने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा हुआ मलबा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाशिंग के पास बादल फटने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी मलबा जमा है, जिसे हटाने के लिए मौके पर JCB भेजी गई है। मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बारिश से आई बाढ़ की वजह से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है और 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। 681 सड़कें 7 दिन से बंद है।