हिमाचल प्रदेश के सोलन में पुलिस थाने के पास जोरदार धमाका, काफी दूर तक आई आवाज
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में गुरुवार को बड़ा धमाका हुआ, जिसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। धमाका नालागढ़ पुलिस थान के पास एक गली में हुआ, जिससे आसपास के भवनों और आर्मी अस्पताल के शीशे तक चकनाचूर हो गए। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान टीम के साथ पहुंच गए हैं। फॉरेनसिक टीम को भी शिमला से मौके पर बुलाया गया है। अब तक साफ नहीं हो पाया है कि किस चीज में धमाका हुआ है।
धमाका
इलाके को सील किया गया
पुलिस ने बताया कि धमाके बाद पुलिस थाना की इमारत, ECHS पॉलीक्लिनिक और मार्केट कमेटी के भवन को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह-सुबह धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 400-500 मीटर दूर तक सुनाई दी। पुलिस ने एहतियात की दृष्टि से पूरे इलाके को सील कर दिया है। पुलिस हर कोण से तफ्तीश कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में अपने सरकारी आवास में धमाके की जानकारी मांगी है।
जांच
पिछले दिनों हमीरपुर में हुआ था धमाका
पिछले दिनों 7 दिसंबर को हमीरपुर जिला के बड़सर चौक पर भी एक धमाका हुआ था। तब पुलिस जांच और फॉरेंसिक टीम की छापेमारी के बाद यह पता चला था कि इलाके में जानवरों के अवैध शिकार के लिए देसी विस्फोटक बनाया जा रहा था, तभी यह विस्फोट हुआ। पुलिस ने तलाशी में जंगली जानवर का मीट, एयर गन, तराजू और मांस काटने के औजार बरामद किए थे।
ट्विटर पोस्ट
हिमाचल प्रदेश में धमाका
A loud blast was reported near the boundary wall of a police station in Nalagarh, Solan district, Himachal Pradesh. The explosion shattered windowpanes of the police station, ECHS polyclinic & market committee building. The area has been sealed and an investigation is underway. pic.twitter.com/pvNNjNRhEC
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) January 1, 2026