
हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी ने मचाई तबाही, होटल-रेस्टोरेंट बहे; यात्रियों ने सुरंग में शरण ली
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त है। यहां कुल्लू के मनाली में ब्यास नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है और भयंकर ऊफान पर है। बारिश और भूस्खलन से रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। यहां यात्रियों को बारिश से बचाने के लिए सुरंग शरण दी गई है। जिला प्रशासन, स्थानीय लोग और मंदिर समितियां सुरंग के अंदर लोगों को भोजन और पानी पहुंचा रहे हैं।
तबाही
मनाली में होटल और रेस्टोरेंट को नुकसान
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ब्यास नदी के तेज बहाव से बिंदु ढांक के पास मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग नदी में समा गया है। बाहंग में 1 रेस्टोरेंज और 4 दुकानें नदी में बह गईं। पानी आलू ग्राउंड और बाहंग में हाईवे तक पहुंच गया है, जिसके चलते लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। मंडी के बालीचौकी में देर रात 40 दुकानों वाली 2 बिल्डिंग जमीन धंसने से गिर गईं। हालांकि, इन्हें 5 दिन पहले खाली करा लिया गया था।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
कुल्लू मनाली में 2023 जैसी स्थिति बनतीं हुई।। ब्यास नदी का रौद्र रूप।
— Gems of Himachal (@GemsHimachal) August 26, 2025
भयंकर बारिश जारी।#HimachalPradesh pic.twitter.com/7qLIP4eKjW
ट्विटर पोस्ट
मनाली में होटल का सिर्फ गेट बचा
बिल्डिंग बह, गई बस सामने की दीवार बच गई,
— Reshma Kashyap (@ReshmaKashyap1) August 26, 2025
मनाली मे शेरे पंजाब रेस्टोरेंट को देखकर ही पानी के तेज बहाव का अंदाजा लगाया जा सकता है।अधिकतर हिस्सा नदी में बह गया और बस गेट वाले सामने दीवार खड़ी रह गई। @DCKullu @PoliceKullu @HP_SDRF @NDRFHQ @TTRHimachal @CMOFFICEHP @PMOIndia pic.twitter.com/HjLdkKFve0
अलर्ट
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मनाली में भूस्खलन की वजह से पानी की मुख्य वितरण लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे आपूर्ति बाधित है। आपूर्ति की बहाली भी मनालसु नाले का जलस्तर कम होने के बाद होगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को चंबा और कांगड़ा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कुल्लू और मंडी में ऑरेंज अलर्ट, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और लाहौल स्पीति में यलो अलर्ट जारी है। शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में स्कूलों-कालेजों में छुट्टी कर दी गई है।