Page Loader
हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से 109 सड़कें बंद, 8 जिलों में बाढ़ की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से 109 सड़कें बंद (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@shimlalife)

हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से 109 सड़कें बंद, 8 जिलों में बाढ़ की चेतावनी

लेखन गजेंद्र
Sep 02, 2024
04:00 pm

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से भूस्खलन और बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। इसे देखते हुए राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 समेत 109 सड़कों को बंद किया गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, शिमला जिले के हाटकोटी और सिरमौर के पांवटा साहिब के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 707 अवरुद्ध हुआ है। इसके अलावा सिरमौर में 55, शिमला में 23, मंडी-कांगड़ा में 10-10 और कुल्लू में 9 सड़कें बंद हैं।

बारिश

कहां-कहां है बाढ़ की चेतावनी?

स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, चंबा, मंडी और किन्नौर के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा देखते हुए चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी है। बारिश की वजह से राज्य में 427 बिजली आपूर्ति योजनाएं भी बाधित हुई हैं। बारिश को देखते हुए राज्य की सरकार अलर्ट है।

चेतावनी

इस साल बारिश से हो चुकी है प्रदेश में 151 मौत

पिछले कुछ घंटों में सिरमौर के नाहन में 143.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके बाद नैना देवी, पच्छाद, पावंटा साहिब, धौलाकुआं, कटौला, सुंदरनगर, पंडोह, चंबा, भरमौर और पालमपुर में क्रमश: 130, 83, 72.6, 66, 55.1, 46.2, 34, 33, 32 और 30 मिलीमीटर बारिश हुई। इस साल राज्य में बारिश से अब तक 151 की मौत हो चुकी है और राज्य को 1,265 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 12 राजस्व जिलों में 11 में कम बारिश हुई है।