छह आतंकी घुसने की जानकारी के बाद तमिलनाडु में हाई अलर्ट, तलाशी अभियान में जुटी पुलिस
क्या है खबर?
खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादी तमिलनाडु में घुसे हैं।
यह सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गुरुवार रात को राज्य भर में बड़ा तलाशी अभियान चलाया।
एक वरिष्ठ पुलिस ने बताया कि यह अलर्ट खास तौर पर कोयंबटूर शहर के लिए है।
गुरुवार रात लगभग 11:30 बजे राज्य के सभी पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों को यह अलर्ट भेजा गया।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
अलर्ट
अलर्ट में क्या कहा गया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलर्ट में कहा गया है कि छह लोगों का एक समूह तमिलनाडु में घुसा है।
इनमें से एक पाकिस्तानी और पांच श्रीलंकाई तमिल मुसलमान है। ये खुद को हिंदू बता रहे हैं और राज्य में बड़े हमले की फिराक में है।
अलर्ट के मुताबिक, पर्यटन स्थल, पूजा स्थल, रक्षा संस्थान और विदेशी पर्यटक इन आतंकियों के निशाने पर है।
इसके बाद सभी जिलों और तटीय क्षेत्रों में इनकी तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी
तटीय इलाकों में बरती जा रही विशेष सावधानी
अलर्ट के बाद तटीय इलाकों में विशेष सावधानी बरती जा रही है। अधिकारियों को नावों के आने-जाने पर नजर रखने को कहा गया है साथ ही मछुआरों को संभावित खतरे के बारे में आगाह करने पर जोर दिया जा रहा है।
मध्य प्रदेश
कुछ दिन पहले देश में घुसे थे अफगानिस्तान के चार आतंकी
मंगलवार को अफगानिस्तान के चार आतंकियों की उपस्थिति की आशंका को देखते हुए मध्य प्रदेश के आठ जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया था।
आखिरी जानकारी मिलने तक ये आतंकी गुजरात और राजस्थान में थे और आशंका है कि वहां से ये मध्य प्रदेश में घुस सकते हैं।
जिन जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है, वो सभी राजस्थान और गुजरात से सटे हुए हैं।
पुलिस ने एक आतंकी का स्केच भी जारी किया है।
सुरक्षा
राज्य में सुरक्षा कड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार शाम को खुफिया एजेंसी IB ने अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद रतलाम में 10 सिक्योरिटी चेक पॉइंट्स पर चेकिंग शुरू की गई।
अन्य जिलों में भी इसी तरह की कार्रवाई की गई। गुजरात से मध्य प्रदेश में दाखिल हो रहे हर वाहन की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि राजस्थान और गुजरात से आ रही ट्रेनों की भी जांच की जा रही है।
अलर्ट
अफगानी आतंकियों को भारत भेजने की कोशिश में पाकिस्तान
भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान अब अफगानिस्तानी आतंकवादियों को कश्मीर में भेजने की तैयारी में लगा है।
खुफिया एजेंसियों को ऐसी जानकारी मिली है कि लगभग 100 अफगानिस्तानी आतंकवादियों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में रखा गया है और ये कश्मीर में घुसपैठ करने को तैयार हैं।
सूत्रों के मुताबिक तीन दिन पहले PoK के लीपा वैली इलाके में ऐसे 15 आतंकवादियों को देखा गया था। यह इलाका उरी और तंगधार इलाके के सामने है।
अलर्ट
सुरक्षाबलों को निशाना बना सकते हैं आतंकवादी
भारत सरकार ने इस महीने की शुरुआत में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष राज्य के दर्जे को खत्म कर दिया था।
इसके बाद खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी थी कि आतंकवादी कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों को निशाना बना सकते हैं।
कश्मीर के अलावा आतंकवादी देश के दूसरे शहरों को भी निशाना बना सकते हैं। हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में पहले से ही अलर्ट जारी है।