
हेमकुंट एक्सप्रेस में अधिक पैसे की शिकायत करने पर स्टाफ ने यात्री को पीटा
क्या है खबर?
ऋषिकेश से कटरा के बीच चलने वाली हेमकुंट एक्सप्रेस में एक यात्री को खानपान कर्मचारियों की शिकायत करना महंगा पड़ गया। रेलवे के कर्मचारियों ने शिकायत करने पर उसकी पिटाई कर दी।
घटना 7 मई की है। ट्रेन के एसी-3 कोच में यात्रा कर रहे विशाल शर्मा ने ट्रेन के खानपान कर्मचारियों से पानी की बोतल, मैगी और कॉफी खरीदी थी, जिसके अधिक दाम लिए गए थे।
यात्री विशाल ने इसका वीडियो बनाया तो कर्मचारियों ने मिलकर उसे पीट दिया।
बहस
दाम बढ़ाकर बेचा गया था सामान
यात्री ने एक वीडियो में बताया कि रेलवे की ओर से पानी 15 रुपये, कॉफी 10 रुपये और नूडल्स 40 रुपये तय है, जबकि उसे पानी 20 रुपये, कॉफी 20 रुपये और नूडल्स 50 रुपये में दी गई।
यात्री ने पहले ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, उसके बाद वीडियो बनाया। इससे नाराज कर्मचारी उसके बर्थ के पास पहुंच गए और उसे जबरन नीचे उतारकर पीटा।
यात्री को चोट भी आई है।
जानकारी
रेलवे ने क्या की कार्रवाई?
घटना पर रेलवे सेवा ने एक्स पर लिखा, 'मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। कैटरर पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। GRP, कठुआ नके FIR दर्ज की है। मामले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जांच जारी है।'
ट्विटर पोस्ट
गघटना का वीडियो
हेमकुंट एक्सप्रेस (14609) में ट्रेन के कैटरिंग स्टाफ द्वारा एक यात्री को बुरी तरह मारा पीटा गया है। यात्री ने कुछ घंटे पहले ऑनलाइन खानपान कर्मचारियों द्वारा अधिक पैसे वसूलने की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि शिकायत के बाद, ट्रेन के ही पेंट्री कर्मचारियों ने यात्री को बुरी तरह… pic.twitter.com/JrZHfj8rx3
— Madan Mohan Soni - (आगरा वासी) (@madanjournalist) May 8, 2025