उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में पहाड़ से बुलडोजर पर गिरे बड़े पत्थर, बाल-बाल बचा चालक; देखें वीडियो
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की वजह से जनजीवन प्रभावित है। रोजाना किसी न किसी प्रकार के हादसे की खबर आ रही है। सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पहाड़ से बड़े पत्थर गिरते हुए आते हैं, जो बुलडोजर पर गिरते हैं और उसे खाई में ढकेल देते हैं। वीडियो तवाघाट के नारायणपुर का बताया जा रहा है। हादसे में बुलडोजर का चालक बाल-बाल बच गया।
कुछ सेकेंड पहले ही बुलडोजर से बाहर निकला था चालक
बताया जा रहा है कि पत्थरों के पहाड़ से लुढ़कने से कुछ सेकेंड पहले ही बुलडोजर से चालक बाहर निकल आया था, इसलिए वह हादसे की चपेट में नहीं आया। जानकारी के मुताबिक, भूस्खलन की वजह से पहाड़ के रास्ते खराब हो गए हैं और उन पर मलबा इकट्ठा हो गया है। जहां हादसा हुआ है, वहां भी बुलडोजर के जरिए मार्ग को ठीक करने का काम चल रहा था। इस दौरान काफी लोग मौजूद थे।