
तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश से जलभराव, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए अलर्ट जारी
क्या है खबर?
दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव क्षेत्र के कारण दक्षिण भारतीया राज्यों में बारिश का दौर जारी है।
तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। इससे जन-जीवन प्रभावित हो रहा है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार के लिए चेन्नई और बेंगलुरु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, अन्य इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई है।
चेतावनी
इन इलाकों में है बारिश की संभावना
IMD के अनुसार, शुक्रवार को तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
इसी तरह रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेरम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, करूर, डिंडीगुल, तिरुप्पुर और कोयंबटूर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है।
अधिकारियों ने चेम्बरमबक्कम जलाशय से 1,000 क्यूसेक पानी छोड़ते हुए अड्यार नदी के किनारे निचले इलाकों के लिए बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है। 24 फीट की क्षमता वाला जलाशय 23.29 फीट भर चुका है
ट्विटर पोस्ट
तमिलनाडु के त्रिची में बारिश के बाद भरा पानी
#WATCH | Tamil Nadu: Severe waterlogging in parts of Trichy due to the incessant rainfall pic.twitter.com/UvlqxNg4uL
— ANI (@ANI) December 13, 2024
अलर्ट
बेंगलुरू में बारिश का येलो अलर्ट जारी
IMD ने बेंगलुरु शहर, बेंगलुरु ग्रामीण और आसपास के जिलों के लिए शुक्रवार को फिर से भारी बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
बेंगलुरु में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। शहर में आर्द्रता का स्तर 86 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो बुधवार के स्तर से अधिक है।
बता दें कि बेंगलुरु में गुरुवार को भी भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हुआ था।