Page Loader
तेलंगाना: रिकॉर्ड तोड़ बारिश से कई जिले जलमग्न; 6 की मौत, बचाव अभियान जारी
तेलंगाना में भारी बारिश से कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात (तस्वीर- ट्विटर/@mtbr4091)

तेलंगाना: रिकॉर्ड तोड़ बारिश से कई जिले जलमग्न; 6 की मौत, बचाव अभियान जारी

लेखन गजेंद्र
Jul 28, 2023
12:26 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। यहां बारिश से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव अभियान जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश में भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुमान से अधिक बारिश हुई है, जिससे बड़े पैमाने पर बाढ़ आई है और फसलों और सड़कों को नुकसान हुआ है। तेलंगाना के कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

बारिश

मजबूत भंवर के कारण हुई राज्य में भारी बारिश

जानकारी के मुताबिक, मुलुगु और भूपालपल्ली जिलों में बुधवार को बादल फटने से आई बाढ़ में कई घर जलमग्न हो गए और सड़कें अवरुद्ध हो गईं। सैकड़ों लोगों को नावों और हेलीकॉप्टरों से बचाया गया है। वारंगल में बाढ़ से 50 लोगों को बचाया गया और 10,000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया। बता दें कि राज्य में रिकॉर्ड तोड़ बारिश का कारण मजबूत भंवर बताया जा रहा है, जो अत्यधिक नमी से बना है।