दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश से बुरा हाल, उत्तर प्रदेश में 13 की मौत
क्या है खबर?
उत्तर भारत के इलाकों में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है और इससे आम जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
दिल्ली-NCR इस बारिश से खासतौर पर प्रभावित हुआ है और भारी बारिश के कारण यहां सड़कों पर पानी भर गया है। उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण हुए हादसों में 13 लोगों की मौत भी हो गई है।
मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज भी बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है।
दिल्ली
दिल्ली में बारिश से सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार से रूक-रुक कर बारिश हो रही है। बुधवार को शहर में 5.6 मिलीमीटर बारिश हुई, वहीं गुरूवार शाम 5:30 बजे तक 31.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
इसके बाद बारिश और तेज हो गई और गुरूवार शाम 5:30 बजे से शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक शहर में 40.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
बारिश के कारण शहर की सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और सड़कों पर लंबा जाम लग गया है।
हरियाणा
हरियाणा के कई इलाकों में बारिश
दिल्ली से सटे हरियाणा के इलाकों में भी पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है। गुरूवार शाम 5:00 बजे तक गुरुग्राम में 54 मिलीमीटर, मनेसर में 50 मिलीमीटर, सोहना में 43 मिलीमीटर और बादशाहपुर में 30 मिलीमीटर बारिश हुई।
बारिश के कारण गुरूग्राम में इफको चौक, शंकर चौक, राजीव चौक और सरहौल में जाम लग गया। दिल्ली-गुरूग्राम हाईवे पर भी पानी भर गया है और लोगों को पानी से होकर ही अपने ऑफिस जाना पड़ा।
जानकारी
गुरूग्राम में स्कूल बंद, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने की सलाह
भारी बारिश के कारण गुरूग्राम में आज के लिए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश भी जारी किया गया है। इसके अलावा प्राइवेट कंपनियों को अपने कर्मचारियों को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने की अनुमति देने की सलाह भी दी गई है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों भी बारिश से प्रभावित, नोएडा में स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश में भी बुधवार सुबह से बारिश जारी है और इसके कारण हुए हादसों में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरूवार को इटावा में सबसे अधिक 140 मिलीमीटर बारिश हुई और तीन अलग-अलग जगह पर दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई।
फिरोजाबाद, बलरामपुर, अलीगढ़, आगरा और नोएडा में भी बारिश के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
नोएडा में शुक्रवार और अलीगढ़ में शनिवार तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
बारिश
आज भी जारी रहेगी बारिश
दिल्ली-NCR में अभी भी बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने ज्यादातर जगहों पर मध्यम बारिश की संभावना जताई है। कुछ-कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज इलाके में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
विभाग ने कहा कि मानसून खत्म होने से ठीक पहले हो रही इस बारिश से इस साल बारिश की कमी (46 प्रतिशत) कुछ हद तक कम होगी।