LOADING...
भारी बारिश से दिल्ली बनी दरिया, कनॉट प्लेस और ITO समेत कई पॉश इलाके डूबे
दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में जलभराव का दृश्य (तस्वीर: एक्स/@Delhiite_)

भारी बारिश से दिल्ली बनी दरिया, कनॉट प्लेस और ITO समेत कई पॉश इलाके डूबे

लेखन गजेंद्र
Jul 29, 2025
02:44 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में मंगलवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने दिल्ली को दरिया बना दिया। कई इलाकों में जबरदस्त पानी भरा और यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई। दिल्ली के प्रमुख ITO, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, आरके पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग और रोहिणी समेत कई इलाकों में पानी ही पानी दिखा। दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में भी चारो तरफ जलभराव दिखा। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसको लेकर सवाल उठाया है।

जलभराव

दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी, 3 अगस्त तक होगी बारिश

भीषण उमस के बाद सोमवार और मंगलवार की बारिश ने दिल्लीवासियों को राहत दी, लेकिन मुसीबत भी बढ़ा दी। यहां 3 अगस्त तक बारिश की संभावना है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे तक 8 मिमी से अधिक बारिश हुई थी। इसके बाद सुबह साढ़े 11 बजे तक भारी बारिश हुई, जिससे दिल्ली रिज में 129.4 मिमी और सफदरजंग में 55.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।

राहत

मिंटो ब्रिज के नीचे नहीं भरा पानी

दिल्ली में हर साल मिंटो ब्रिज के नीचे हल्की बारिश में भी पानी भर जाता था। यहां अधिक बारिश होने से जलभराव में डूबकर लोगों की मौत की खबरें आती थीं। इस बार दिल्ली में मंगलवार की भारी बारिश में कई इलाके डूब गए, लेकिन चिर-परिचित मिंटो ब्रिज, प्रह्लादपुर और मूलचंद अंडरपास नहीं डूबा। यहां बिना किसी समस्या के यातायात सुचारू रूप से चलता रहा। दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने इसको लेकर अपनी पीठ थपथपाई है।

ट्विटर पोस्ट

बारिश में कनॉट प्लेस का हाल

ट्विटर पोस्ट

ITO पर जलभराव