
केरल में निपाह वायरस से ही हुई 2 लोगों की मौत, केंद्र सरकार ने भेजी टीम
क्या है खबर?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को पुष्टि की कि केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस से ही 2 लोगों की मौत हुई है।
मांडविया ने बताया कि स्थिति का जायजा लेने और निपाह वायरस प्रबंधन में राज्य सरकार की मदद के लिए एक केंद्रीय टीम को केरल रवाना किया गया है।
बता दें कि 2 लोगों की बुखार से मौत के बाद वायरस को लेकर राज्य में अलर्ट जारी किया गया है।
संक्रमण
लोगों को मास्क पहनने की सलाह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के कोझिकोड में पहली मौत 30 अगस्त को और दूसरी मौत सोमवार 11 अगस्त को हुई।
केरल सरकार की ओर से कोझिकोड में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यहां लोगों को एहतियात के तौर पर मास्क लगाने की सलाह दी जा गई है।
बता दें कि कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में 2018 में भी निपाह वायरस का प्रकोप दिखा था। इसके बाद 2021 में भी कोझिकोड में वायरस का एक मामला आया था।
सलाह
मुख्यमंत्री ने दी सलाह
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने राज्य के लोगों को सावधान रहने और चिंता न करने को कहा है।
उन्होंने कहा, "चिंता की कोई बात नहीं है। जो लोग दोनों के संपर्क में थे, उनका पता लगाया जा रहा है और उनका इलाज किया जा रहा है। सावधानी बरतना ही स्थिति से निपटने का इलाज है। सभी से अनुरोध है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना में सहयोग करें।"