LOADING...
केंद्रीय चिकित्सा मंत्री हर्षवर्धन ने की तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने की अपील

केंद्रीय चिकित्सा मंत्री हर्षवर्धन ने की तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने की अपील

May 15, 2020
06:46 pm

क्या है खबर?

इस समय पूरा देश कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है। सरकार सहित चिकित्सा और तकनीकी विशेषज्ञ इससे बचाव के लिए प्रतिदिन नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय चिकित्सा मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने तम्बाकू उत्पादों को संक्रमण का प्रमुख कारण मानते हुए सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपने क्षेत्रों में इनकी बिक्री और सार्वजनिक स्थनों पर लोगों के थूकने पर पूरी तरह से रोक लगाने की अपील की है।

पत्र

सभी राज्यों के चिकित्सा मंत्रियों को पत्र भेजकर की गई अपील

केंद्रीय चिकित्सा मंत्री हर्षवर्धन द्वारा गत 11 मई को सभी राज्यों के चिकित्सा मंत्रियों को भेजे गए पत्र में लिखा है कि तम्बाकू खाने वाले लोगों को सार्वजनिक जगहों पर थूकने की आदत होती है। इसके कारण कोरोना वायरस, टीबी, स्वाइन फ्लू, इन्सेफ्लाइटिस जैसी बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने लिखा कि तम्बाकू उत्पादों से वातावरण में गंदगी पैदा होती है और संक्रमण का खतरा बढ़ता है। ऐसे में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई जानी चाहिए।

भीड़

तम्बाकू उत्पाद बिक्री वाली दुकानों पर होती है भीड़- हर्षवर्धन

हर्षवर्धन ने अपने पत्र में लिखा, "खुदरा दुकानें, जहां गुटखे की बिक्री होती है, वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होती है। लोग वहीं पान और गुटखा खाकर थूंकते हैं और बाते करते हैं। थूकने और एक जगह कई लोगों के जमा होने से कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे अधिक होता है। ऐसे में ऐसी दुकानों को बंद कराना आवश्यक है।" उन्होंने कहा कि तंबाकू का इस्तेमाल दुनियाभर में सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है।

Advertisement

जानकारी

ICMR भी कर चुका है लोगों से अपील

बता दें कि चिकित्सा मंत्री से पहले भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भी तम्बाकू सेवन को संक्रमण का बड़ा खतरा बताया था। उसने भी लोगों से तम्बाकू का सेवन नहीं करने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की अपील की थी।

Advertisement

मदद

रोक लगाने से बनेगा स्वच्छ और स्वस्थ भारत- हर्षवर्धन

हर्षवर्धन ने बताया, "तम्बाकू उत्पाद चबाने से निकोटिन के कारण मुंह में लार की मात्रा बढ़ जाती है और थूकने की तीव्र इच्छा होती है। ऐसे में लोग जगह-जगह थूकते हैं। यदि सभी सरकार इसकी बिक्री और थूकने पर रोक लगा दें तो कोरोना संक्रमण को रोकने के साथ-साथ स्वच्छ और स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने में भी मदद मिलेगी।" उन्होंने सभी राज्यों से महामारी अधिनियम के तहत आदेश निकालने की अपील की है।

सराहना

चिकित्सा मंत्री ने की राजस्थान और झारखंड सरकार की सराहना

हर्षवर्धन ने राजस्थान और झारखंड सरकार द्वारा कोरोना की गंभीरता को समझते हुए तम्बाकू उत्पादों की बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगाई गई रोक की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों ने न केवल तम्बाबू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई, बल्कि लोगों को इससे होने वाले नुकसान के लिए भी जागरुक किया है। इसके उलट उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री से रोक हटा दी।

संक्रमण

देश में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति

देश में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 100 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,649 तक पहुंच गई है। वहीं संक्रमण के 3,967 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 81,970 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 51,401 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 27,919 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। एक मरीज देश से बाहर जा चुका है।

Advertisement