Page Loader
हरियाणा: शहरों में मार्च निकालकर लगाए जा रहे भड़काऊ नारे, रोकने में नाकाम प्रशासन
हरियाणा में भड़काऊ नारे लगाते हुए पैदल मार्च का आयोजन (फाइल तस्वीर: ट्विटर/@ShamsTabrezQ)

हरियाणा: शहरों में मार्च निकालकर लगाए जा रहे भड़काऊ नारे, रोकने में नाकाम प्रशासन

लेखन गजेंद्र
Aug 04, 2023
08:16 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के नूंह और गुरूग्राम में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद अलग-अलग शहरों से भड़काऊ नारे लगाते हुए मार्च निकालने के वीडियो सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन इन घटनाओं पर मौन साधे हुए है। हालिया वीडियो करनाल का सामने आया है, जिसमें कुछ लोग सांप्रदायिक भड़काऊ नारे लगाते हुए सड़क पर चल रहे हैं। इनके हाथ में भगवा झंडा है। इन्होंने नारे लगाते हुए SDM कार्यालय तक कूच किया और ज्ञापन दिया।

भड़काऊ नारे

कुछ दिन पहले हिसार में भी लगे थे नारे

कुछ दिन पहले ही हिसार के हांसी में लोगों ने बाजार में एक मार्च निकाला था, जिसमें उन्होंने माइक पर मुस्लिम रेहड़ी वालों के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी की। घटना के वीडियो में लोगों की भीड़ दिख रही है, जो भगवा झंडा लिये हैं और जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। इसके अलावा हरियाणा के जींद में गौरक्षा दल हरियाणा के अध्यक्ष आचार्य योगेन्द्र की रैली में भी भड़काऊ नारे लगाए जाने का वीडियो सामने आया है।