
12 दिन से लापता थी हरियाणवी गायिका, रोहतक में जमीन में दफन मिला शव
क्या है खबर?
12 दिन से लापता चल रही हरियाणवी गायिका का शव राज्य के रोहतक जिले में एक हाईवे के पास जमीन में दफन मिला है। दिल्ली के जाफरपुर की रहने वाली गायिका को उसके परिवार ने आखिरी बार 11 मई को देखा था और वह तभी से लापता चल रही थी।
उसके परिजनों ने उसके साथ काम करने वाले दो लोगों पर अपहरण के बाद उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है।
घटनाक्रम
पीड़िता को वीडियो शूट के लिए भिवानी लेकर गया था एक शख्स
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता की बहन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसकी बहन कलाकार थी और 11 मई को रवि और रोहित नामक दो शख्स एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए भिवानी लेकर गए थे।
इसके बाद दो दिन तक गायिका से फोन पर संपर्क नहीं हो सका तो परिजनों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई और 13 मई को उन्होने जाफरपुर थाने से संपर्क किया।
आरोप
पुलिस ने समय रहते नहीं की कार्रवाई- बहन
गायिका की बहन के अनुसार, शिकायत मिलने के बावजूद पुलिस ने मामले में समय रहते कार्रवाई नहीं की और FIR दर्ज करने में भी आनाकानी की। अंत में पुलिस ने 14 मई को गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के कोई कार्रवाई न करने पर बहन ने खुद पीड़िता के मोबाइल नंबर से जुड़ी ई-मेल आईडी को खोला और पता लगाया कि पीड़िता की आखिरी लोकेशन दिल्ली से 70 किलोमीटर दूर रोहतक के महम स्थित ढाबे पर थी।
CCT फुटेज
CCTV फुटेज में एक आरोपी के साथ खाना खाते दिखी गायिका
लोकेशन पता लगने के बाद बहन महम के ढाबे पर पहुंची और उसकी CCTV फुटेज देखी। इसमें पीड़िता 16 मई की रात को ढाबे पर एक आरोपी रोहित के साथ खाना खाते हुए दिखी।
पीड़िता की बहन ने ये फुटेज पुलिस को दिखाई जिसने आरोपियों और पीड़िता दोनों की तलाश शुरू कर दी।
इस बीच रविवार शाम को महम पुलिस को भैणी-भैरों गांव में हाईवे फ्लाईओवर के पास झाड़ियों में एक शव दबा होने की सूचना मिली।
शव बरामदगी
अर्धनग्न अवस्था में मिला गायिका का शव
जब पुलिस और अन्य अधिकारियों के निर्देश पर शव को बाहर निकाला गया तो इसमें अर्धनग्न अवस्था में एक युवती मिली। चूंकि गायिका महम के पास से ही गायब हुई थी, इसलिए उसके परिजनों को शव की शिनाख्त करने के लिए रोहतक PGI बुलाया गया।
परिजनों ने शव की पहचान गायिका के तौर पर की। रेप की आशंका जताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि उसके शरीर पर अंडरवियर के अलावा अन्य कोई कपड़ा नहीं था।
जानकारी
मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में रवि को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं रोहित की तलाश की जा रही है। रवि ने गायिका को नहीं जानने की बात कही है। रेप हुआ या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए शव को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।