हरियाणा: नशा मुक्ति कार्यक्रम में पुलिस से छात्र बोला- चौकी के सामने बिक रहा गांजा
क्या है खबर?
हरियाणा में सोनीपत के एक विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने पुलिस अधिकारी को अपने सवाल से आईना दिखा दिया।
अशोका विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 4 अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र शामिल हुए थे। इस दौरान मंच पर एक पुलिस अधिकारी नशा मुक्ति अभियान को लेकर बोल रहे थे।
तभी सोनीपत के बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने अपनी सीट से उठकर पुलिस अधिकारी से कई सवाल किए। उसके सवालों पर खूब तालियां बजी।
सवाल
छात्र ने क्या पूछे सवाल?
छात्र ने बोला, "हमने इतना बड़ा नशा मुक्ति कार्यक्रम देखा, लेकिन विश्वविद्यालय नशे का सबसे बड़ा केंद्र है। आज यहां 4 विश्वविद्यालय के छात्र बैठे हैं। आज गांजा या अन्य नशे की सामग्री मिलना टॉफी जितना आसान हो गया है। एक प्रथम वर्ष का छात्र गांजा बेचने वाले को ट्रैक कर सकता है, तो पुलिस क्यों नहीं कर सकती? यहां विश्वविद्यालय के सामने एक चौकी है और चौकी के सामने ही गांजा मिलता है। क्या यह पुलिस की नाकामी नहीं?"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, छात्र ने क्या कहा
चौकी के सामने गांजा मिलता है....
— Siddharth Purohit (@sidpvishnu) March 8, 2024
जब लड़के ने पुलिस अधिकारी से पूछा सवाल तो सन्न रह गए दरोगा जी..#Sonipat #Ganja #Haryana #Police #HaryanaPolice pic.twitter.com/bWZGVpvwIG