
हरियाणा: मकान मालिक ने किराएदार को जिंदा दफनाया, जानिए पूरी कहानी
क्या है खबर?
हरियाणा के रोहतक में एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक योग शिक्षक 24 दिसंबर को लापता हो गए थे, जिनका शव 3 महीने बाद 61 किलोमीटर दूर चरखी दादरी में मिला है।
मृतक का नाम जगदीप है, जो रोहतक की बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में योग शिक्षक थे। वे झज्जर के मांडोठी गांव के निवासी थे।
सामने आया है कि उनकी हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है, जिसमें 2 लोग गिरफ्तार हुए हैं।
आइए, जानते हैं पूरा मामला।
हत्या
कहां से शुरू हुई कहानी?
जगदीप (45) का परिवार झज्जर में है। वे 3 साल से रोहतक की जनता कॉलोनी में अकेले रह रहे थे। वे 24 दिसंबर, 2024 को संदिग्ध हालात में लापता हो गए।
उनकी खबर न लगने पर उनके ताऊ ने 3 फरवरी को शिवाजी कॉलोनी थाने में जगदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई और जगदीप की कॉल डिटेल के आधार पर हरदीप और उसके साथी धर्मपाल तक पहुंची।
सच
जगदीप की क्यों की गई हत्या?
अब तक जांच में सामने आया कि जगदीप जिस मकान में किराए पर रहते थे, उसके मालिक राजकरण को शक था कि उनकी पत्नी के जगदीप से संबंध हैं।
राजकरण ने जब जगदीप के मोबाइल में अपनी पत्नी की तस्वीरें देखीं तो शक पुख्ता हो गया।
उसने अपने पैंतावास गांव के हरदीप और धर्मपाल के साथ जगदीप को मारने की योजना बनाई और गांव में ही बाबा कालू वाला डेरा के पास बोरवेल लगाने के नाम पर बड़ा गड्ढा करवाया।
हत्या
जगदीप की हत्या कैसे की गई?
पुलिस ने बताया कि जगदीप की हत्या के लिए हरदीप और धर्मपाल 24 दिसंबर को जनता कॉलोनी के पास पहुंचे और जगदीप को रास्ते से उठा लिया।
वे उसे सीधे 61 किलोमीटर दूर पैंतावास गांव ले आए, जहां उनका हाथ-पैर और मुंह बांधकर पीटा गया। इसके बाद जिंदा ही बोरवेल वाले 7 फीट गहरे गड्ढे में दफन कर दिया।
पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर हरदीप और धर्मपाल को पकड़ा तो उन्होंने सारी बात पुलिस को बता दी।
जांच
मुख्य आरोपी राजकरण समेत कई अन्य की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि हरदीप और धर्मपाल के अपराध कबूलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां से शव को 3 महीने बाद गड्ढे से बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जगदीप को जिंदा जलाने की बात भी सामने आ रही है, हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने की बात कही है।
मुख्य आरोपी राजकरण समेत कुछ अन्य की तलाश चल रही है। जांच जारी है।