हरियाणा: दिवाली पर आग बुझाने पहुंचे दमकलकर्मियों से ही मारपीट, 3 घायल; जानें कारण
क्या है खबर?
हरियाणा में रेवाड़ी जिले के कारोली गांव में दिवाली की रात आग बुझाने पहुंचे दमकलकर्मियों को कुछ लोगों ने पीट दिया। घटना में 3 दमकलकर्मी घायल हुए हैं, जिसमें से एक अस्पताल में भर्ती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों में वाहन चालक रमेश, नवीन और राजकरण शामिल हैं। रमेश पैर में चोट आने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।
आरोप है कि मारपीट करने वाले शराब के नशे में थे। विभाग ने पुलिस में शिकायत दी है।
मारपीट
क्यों हुई मारपीट?
दमकलकर्मियों ने पुलिस को बताया कि दिवाली की रात कोसली कस्बा के कारोली गांव में आग लगने की सूचना पर दमकल की एक गाड़ी भेजी गई थी।
आग की स्थिति भीषण होने के कारण कुछ देर बार दूसरी गाड़ी को भी रवाना किया गया। इस बीच पहुंचने में देरी होने पर कुछ लोग दमकलकर्मियों पर भड़क गए।
इस दौरान कुछ युवकों की कर्मचारियों से बहस होने लगी और मारपीट शुरू हो गई।
बयान
क्या बोले अधिकारी?
ईटीवी भारत के मुताबिक, दमकल विभाग के अधिकारी मामचंद ने बताया कि रेवाड़ी से कारोली काफी दूरी पर है और समय पर पहुंचने की कोशिश गई, लेकिन रास्ते में जाम के कारण व्यवधान उत्पन्न हुआ।
मामचंद ने बताया कि रास्ते में एक रेलवे फाटक भी मिलता है, जो कई बार बंद होता है, ऐसे में अगर दमकलकर्मी कुछ देर से पहुंचे तो उनके साथ मारपीट नहीं की जानी चाहिए थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।