Page Loader
हरियाणा-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस कानपुर में पटरी पर रखे गैस सिलेंडर से टकराई, बड़ा हादसा टला
कानपुर में रेलवे पटरी पर सिलेंडर से टकराई कालिंदी एक्सप्रेस (तस्वीर: एक्स/@jpgautam12696)

हरियाणा-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस कानपुर में पटरी पर रखे गैस सिलेंडर से टकराई, बड़ा हादसा टला

लेखन गजेंद्र
Sep 09, 2024
10:17 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार रात को बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते बची। यहां हरियाणा से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस की पटरी पर किसी ने गैस सिलेंडर रख दिया, जिससे ट्रेन टकरा गई। हादसा रात करीब 8 बजे हुआ, कानपुर-कासगंज रूट पर बर्राजपुर और बिल्हौर स्टेशनों के बीच मुंडेरी गांव की क्रॉसिंग के पास रखा गया था। हादसे में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। टक्कर के कारण गैस सिलेंडर करीब 50 मीटर उछल गया था।

हादसा

ट्रेन को 20 मिनट तक रोका गया

घटना के बाद रेलवे पुलिस को जानकारी मिली तो उन्होंने ट्रेन को करीब 20 मिनट तक रोका। इस दौरान मौका स्थल से कुछ अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। मौके पर आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS), रेलवे पुलिस बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की टीमें घटना की जांच कर रही हैं। कानपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (ओणझ) हरीश चंदर ने बताया कि लोको पायलट ने पटरी पर सिलेंडर को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया था, जिससे सिलेंडर दूर गिरा।

ट्विटर पोस्ट

पुलिस को मिला सिलेंडर