Page Loader
नूंह हिंसा: मोनू मानसेर के बाद कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार कर सकती है हरियाणा पुलिस- रिपोर्ट
मोनू मानसेर की गिरफ्तारी के बाद नूंह हिंसा मामले में पुलिस कांग्रेस विधायक खान पर शिकंजा कस सकती है

नूंह हिंसा: मोनू मानसेर के बाद कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार कर सकती है हरियाणा पुलिस- रिपोर्ट

लेखन नवीन
Sep 13, 2023
07:48 pm

क्या है खबर?

हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को कथित गोरक्षक मोनू मानसेर को गिरफ्तार कर उसे भिवानी हत्याकांड मामले में राजस्थान पुलिस को सौंप दिया। उसके ऊपर नूंह में हिंसा भड़काने के भी आरोप लगे हैं। मोनू की गिरफ्तारी ऐसे दिन हुई जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हिंसा में मारे गए विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सदस्य अभिषेक के परिवार से मिलने नूंह गए थे। अब खबर है कि पुलिस मामले में कांग्रेस विधायक पर भी शिकंजा कस सकती है।

सूत्र

कांग्रेस विधायक पर हिंसा भड़काने का आरोप

इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के अनुसार, खट्टर सरकार ने फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मम्मन खान पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज ने खान पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है, जिसके कारण नूंह में हिंसा भड़क गई। 29 अगस्त को विज ने कहा था कि 28, 29 और 30 जुलाई को विधायक खान नूंह में जहां भी गए, वहां हिंसा हुई थी।

नोटिस

मामले में पुलिस के सामने पेश नहीं हुए कांग्रेस विधायक

हरियाणा पुलिस ने नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर खान को CrPC की धारा 160 के तहत नोटिस देते हुए पूछताछ के लिए तलब किया था। खान को पुलिस के सामने पेश होते हुए हिंसा से संबंधित आरोपों पर अपना पक्ष रखना था। हालांकि, मामले में पुलिस द्वारा 2 बार नोटिस दिए जाने के बाद भी खान पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए, जिसके बाद अब पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।

कोर्ट

गिरफ्तारी से बचने के लिए खान ने दायर की हाई कोर्ट में याचिका

गिरफ्तारी से बचने के लिए खान ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। खान ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री खट्टर और गृह मंत्री विज के बयानों के कारण झूठा फंसाए जाने और गिरफ्तार किए जाने का डर है। उन्होंने याचिका में हिंसा से संबंधित मामलों की जांच के लिए कोर्ट से एक उच्चस्तरीय विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का निर्देश देने का अनुरोध भी किया है।

कांग्रेस नेता

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने भी की न्यायिक जांच की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "मुख्यमंत्री ने सदन में कहा था कि नूंह हिंसा के पीछे एक सोची-समझी साजिश थी।" उन्होंने कहा, "जब किसी राज्य का मुखिया ऐसी बात कहता है तो यह उसका कर्तव्य है कि इसकी जांच कराए और निष्पक्ष जांच के लिए न्यायपालिका से बेहतर कौन हो सकता है? यही कारण है कि मैं इस मामले में न्यायिक जांच की मांग कर रहा हूं।"

टिप्पणी

मुख्यमंत्री बोले- अभी नूंह हिंसा  की जांच जारी 

इन अटकलों के बीच मोनू की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, "मामला राजस्थान का है और राजस्थान पुलिस इसकी जांच कर रही है। अगर वह दोषी पाया गया तो उसे सजा मिलेगी। नूंह हिंसा की जांच जारी है।" बता दें कि भिवानी हत्याकांड में मोनू की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा पुलिस पर भारी दबाव था। हालांकि, नूंह हिंसा के मामले में मोनू की भूमिका को लेकर राज्य सरकार ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

31 जुलाई को VHP समेत अन्य हिंदू संगठनों ने नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था, जिसमें कथित तौर पर बजरंग दल के नेता मोनू को भी शामिल होना था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने यात्रा पर पथराव कर दिया, जिसके चलते नूंह समेत अन्य कई इलाकों में हिंसा भड़क गई। हिंसा के दौरान दर्जनों वाहनों को आग लगा दी गई, जबकि हरियाणा पुलिस के 2 होम गार्ड जवानों समेत 6 लोगों की मौत हुई थी।