Page Loader
हरियाणा: पानीपत में गैस लीक से हादसा, सिलेंडर विस्फोट से परिवार के 6 लोगों की मौत
हरियाणा के पानीपत में गैस लीक से हादसा, सिलेंडर फटने से 6 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हरियाणा: पानीपत में गैस लीक से हादसा, सिलेंडर विस्फोट से परिवार के 6 लोगों की मौत

लेखन गजेंद्र
Jan 12, 2023
06:18 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के पानीपत में एक घर में गैस लीक होने से सिलेंडर में धमाका हो गया जिससे परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दंपति और उनके चार बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि बिचपुरी गांव के तहसील कैंप क्षेत्र में हुए हादसे में परिवार को गैस लीक का पता नहीं चला और घर में आग लग गई। पीड़ित परिवार पश्चिम बंगाल का है। दंपति पानीपत स्थित फैक्टरी में काम करते थे।

हादसा

छोटे से घर में गैस लीक का नहीं चला पता

पुलिस के मुताबिक, हादसे में 50 वर्षीय अब्दुल करीम, उनकी पत्नी अफरोजा, बच्चे इशरत (18), रेशमा (16), अब्दुल (10) और अरफान (7) शामिल हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि परिवार गोदाम के पहले मंजिल पर रहता था जो 8x10 फीट का था। यहां रात से गैस लीक हो रही थी जिससे छोटा कमरा गैस से भर गया। सुबह जब अफरोजा ने चाय बनाने के लिए गैस जलाई तो धमाके के साथ आग लग गई।