Page Loader
हरियाणा: पलवल में भैंस बांधने की कहने पर पड़ोसी ने महिला की पीट-पीटकर हत्या की
हरियाणा के पलवल में बुजुर्ग महिला की पीटकर मौत

हरियाणा: पलवल में भैंस बांधने की कहने पर पड़ोसी ने महिला की पीट-पीटकर हत्या की

लेखन गजेंद्र
Apr 02, 2024
06:17 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के पलवल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मामूली बात पर पीट-पीटकर जान ले ली गई। हत्या का आरोप पड़ोसियों पर लगा है। दैनिक भास्कर के मुताबिक, घटना जिले के चांदहट थाना क्षेत्र के गांव घोड़ी में घटी है। मृतक महिला की पहचान रतिया देवी के रूप में हुई। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हत्या

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक, रतिया देवी के घर के सामने पड़ोसी की भैंस खड़ी थी, जिस पर रतिया देवी ने पड़ोसी से भैंस बांधने की कह दिया। रतिया देवी के पुत्र गजेंद्र सिंह ने बताया कि इतनी सी बात पर पड़ोस में रहने वाला 28 वर्षीय राहुल डंडा लेकर आया और उनकी मां पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी मां पर डंडे से करीब 5 से 6 वार किए गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

जांच

घटना के समय बाहर गए थे मृतक के परिजन

गजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के समय घर के सभी परिजन बाहर गए हुए थे और रतिया देवी घर पर अकेली थीं, जिससे राहुल ने उन पर हमला कर दिया। उनका कहना है कि घटना के समय राहुल की मां, पिता, भाई और अन्य परिजन घर पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने रोकने का प्रयास नहीं किया। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।